खबरें

महिला के पेट में हो रही थी तकलीफ, जाँच में पेट से निकली ऐसी चीज की डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल रिम्स में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक महिला का ऑपरेशन डॉक्टरों ने किया था और लापरवाही करते हुए उस महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया था। पेट में तौलिया होने के कारण मरीज का जख्म नहीं भर रहा था। जिसके पश्चात मरीज के परिजनों ने महिला का ऑपरेशन रांची के एक निजी अस्पताल में करवाया जहां महिला के पेट में तौलिया निकला जिसे बाद में निकाल लिया गया परंतु रिम्स की बड़ी लापरवाही सामने आ गई।

पिछले महीने दिसंबर में हुआ था आपरेशन :

मरीज के परिजनों ने बताया कि पिछले महीने दिसंबर में रिम्स के गायनी विभाग में उन लोगों ने अपने मरीज का ऑपरेशन करवाया था। लेकिन ऑपरेशन हो जाने के बाद भी कई दिनों तक जब जख्मों में कोई सुधार नहीं दिखा। तब मरीज के परिजनों ने उस मरीज को एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रिम्स की बड़ी लापरवाही सामने आई जब दुबारा ऑपरेशन किया गया तब मरीज के पेट में तौलिया निकला।

होनी चाहिए जांच :

जब रिम्स गायनी विभाग के एचओडी डॉ शशि बाला और रिम्स के अधीक्षक डॉ हीरेन्द्र बिरुवा से इस बारे में पत्रकारों ने बात करनी चाहिए तब इस लापरवाही के बारे में कोई भी ठोस जवाब नहीं दिया गया। निश्चित ही इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है ऐसी लापरवाही से मरीज की जान भी जा सकती है। रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके सिन्हा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर परिजन के आरोप सही पाए जाते हैं तो निश्चित रूप से रिम्स प्रबंधन के द्वारा दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

नोट : इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्स माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इस लेख में निहित सभी चित्र प्रतीकात्मक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दूल्हे ने अपने शादी के कार्ड पर छपवाई ऐसी चीज, आने वाले मेहमान पढ़कर दंग रह गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button