एयरहोस्टेस ने किया खुलासा नर्क से भी बदतर जिन्दगी है इस काम में, रोजाना झेलनी पड़ती है इस तरह की समस्याएं
इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें एयरहोस्टेस की जॉब काफी मजेदार और अच्छी लगती है, लेकिन जब आप इस जॉब के पीछे का पूरा सच जानेंगे तो यकीनन हैरान रह जाएंगे। जी हां बहुत से लोगों को लगता है कि एयरहोस्टेस की जॉब में एक तो मुफ्त का ट्रैवल हो जाता है और दूसरा अच्छी सैलरी भी मिलती है। यही वजह है कि बहुत सी लड़कियां एयरहोस्टेस बनने का सपना भी देखती है। मगर वो कहते है ना कि जो चीज बाहर से जितनी खूबसूरत दिखती है, अंदर से उसकी सच्चाई कुछ और ही होती है। बहरहाल इसका खुद एयरहोस्टेस ने किया खुलासा है और बताया है कि एयरहोस्टेस की जिंदगी कैसी होती है।
एयरहोस्टेस ने किया खुलासा, आसान नहीं होता उनका काम :
गौरतलब है कि इस काम से जुड़ी सच्चाई बताने वाली महिला ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बातचीत करते हुए बताया कि वह पिछले छः साल से यह काम कर रही है और ऐसे में वो जानती है कि एयरहोस्टेस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि कुछ समस्याएं ऐसी भी होती है, जिनके बारे में वह बात तक नहीं कर सकती। जी हां महिला ने बताया कि उन्हें फ्लाइट में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इस दौरान खाने पीने की सबसे ज्यादा बर्बादी होती है।
आपको जान कर हैरानी होगी कि महंगी शराब को टॉयलेट में बहा दिया जाता है और जो बचा हुआ खाना होता है उसे ओवन में संभाल कर रखा जाता है और फिर डिस्पोजिंग टीम को दे दिया जाता है। यहां तक कि कई यात्री बीमारी का झूठा नाटक करके अपग्रेड भी करवाते है और इस बारे में फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि उन्हें समझ आ जाता है कि कौन नाटक कर रहा है, लेकिन फिर भी वह कुछ नहीं कर सकती। इसके इलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने करियर में कई ऑनबोर्ड चीजें देखी है और इस दौरान उन्होंने फ्लाइट में ही एक कपल की सगाई होते हुए देखी है और एक बच्चे को सीट पर दम तोड़ते हुए भी देखा है।
कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है एयरहोस्टेस को :
यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस जॉब में खूबसूरत दिखना बेहद जरूरी है और इसलिए मेकअप के साथ हमेशा लिपस्टिक, फाउंडेशन और आईलाइनर लगा कर रखना पड़ता है। यहां तक कि नेल पॉलिश भी लगा कर रखनी पड़ती है और कंपनियां यूनिफॉर्म भी देती है, तो ऐसे में उन्हें यूनिफॉर्म के साथ अपने बाल भी सही तरीके से बना कर रखने पड़ते है। आपको जान कर ताज्जुब होगा कि एयरहोस्टेस को जबरदस्ती डाइट पर भी रखा जाता है।
बता दे कि अपने अनुभव को शेयर करते हुए फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि फ्लाइट के बाद क्रू पार्टियों में जाते थे और इस दौरान वे एयरहोस्टेस से फ्लर्ट करके उनका नंबर भी ले लेते थे। यहां तक कि कुछ पायलट तो संबंध बनाने के लिए भी मजबूर करते है और कई एयरहोस्टेस ऐसी भी होती है जो कामयाबी पाने के लिए ये सब करने को राजी भी हो जाती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लाइट के दौरान भी कई पायलट आपत्तिजनक हरकतें करते है, जो बिल्कुल भी सही नहीं होती। फिलहाल तो जो एयरहोस्टेस ने किया खुलासा है उसके मुताबिक उनका जॉब बहुत मुश्किल और कठिनाइयों से भरा हुआ होता है।