विदेश

बॉडीगार्ड के साथ अवैध संबंध के बाद अपनी सबसे छोटी बीवी को दुबई किंग ने दिया तलाक, इतिहास का सबसे महंगा तलाक

दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने अपनी सबसे छोटी बेगम राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन को तलाक दे दिया है। यह तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाक के लिए मशहूर हो गया है। पूरे विश्व में इस तलाक की खूब चर्चा हो रही है। शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम को ब्रिटेन की अदालत ने उनकी बेगम राजकुमारी बिंत और बच्चों को  इस तलाक के लिए 730 million-dollar (550 मिलियन पाउंड) अर्थात 5500 करोड़ रुपए देने का आदेश दिया है।

ब्रिटेन के इतिहास का सबसे महंगा तलाक :

ब्रिटेन के न्यायालय के न्यायाधीश फिलिप मूर ने कहा कि डिवोर्स सेटलमेंट के तहत अपने बेगम और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए दुबई के किंग को यह रकम अदा करनी होगी। ब्रिटेन के इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा सेटलमेंट यह होगा। राजकुमारी जॉर्डन के पूर्व बादशाह हुसैन की बेटी और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की सौतेली बहन है।

3 महीने के अंदर देनी होगी रकम :

फिलिप मूर ने अपने फैसले में आगे कहते बोला कि राजकुमारी हया और उनके बच्चों को आतंकवाद या फिर अपहरण जैसे खतरों से बचाने व सुरक्षा देने के लिए खास इंतजाम करनी होगी। ब्रिटेन में उन्हें खास सुरक्षा प्रदान करने की जरूरत होगी। रिपोर्ट की मानें तो अदालत ने दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम को 3 महीने के अंदर बैंक गारंटी के साथ 251.5 मिलियन पाउंड की राशि एक बार में भुगतान करने का आदेश दिया है। उसके अलावा बच्चों के बेहतर भविष्य और अच्छे भरण पोषण एवं सुरक्षा को लेकर 290 मिलियन पाउंड की राशि देने का भी आदेश दिया है।

जासूसी के मामले में भी पाया दोषी :

ब्रिटेन कि कोर्ट ने 72 वर्षीय दुबई के शेख को अपने 43 वर्षीय बीवी और उसके वकील के फोन को हैक करने के लिए भी दोषी पाया है। कोर्ट का कहना है कि पेगासस जैसे स्पाइवेयर का इस्तेमाल सिर्फ सरकारें कर सकती है और इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपने बीवी और उसके वकील के फोन को हैक करवाया गया और कोर्ट इस मामले में किंग को दोषी मानती है। कोर्ट के फैसले पर सिर्फ मूर ने कहा कि राजकुमारी हया और उनके बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम से है। मूर ने कहा कि शेख ने अपनी बीवी राजकुमारी हया को इंग्लैंड जाने से पहले बहुत परेशान किया था और उसे लगातार धमकी भी दे रहा था।

­

2004 में हुआ था निकाह :

दुबई शेख ने राजकुमारी हया से 2004 में निकाह किया था। यह दुबई शेख का दूसरा निकाह था। अदालत की माने तो शेख ने राजकुमारी हया को वर्ष 2019 में शरिया कानून के तहत तलाक दे दिया था। दुबई के शेख ने राजकुमारी हया के बॉडीगार्ड के साथ अवैध संबंध होने की वजह से तलाक लिया था, और बॉडीगार्ड का मुंह बंद रखने के लिए दुबई शेख ने 10 वर्षीय बेटी के खाते से उस बॉडीगार्ड को 7.5 मिलियन डॉलर दिए थे।

यह भी पढ़ें : जब राज कपूर ने कचरे से उठा कर अलमारी में रखी थी नरगिस की चिट्ठी, पढ़िए पूरी कहानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button