हंसी-ठट्ठा

फनी जोक्स : टीचर स्टूडेंट पर बने ये मजेदार और फनी जोक्स पढ़कर पेट पकड़ कर हंसने लगोगे आप

फनी जोक्स या चुटकुलों का नाम आते ही किसी के भी चेहरे पर हंसी आ जाती है। क्योंकि चुटकुले हमें हंसाने और हमारी सारी टेंशन को दूर करने के लिए ही होते हैं। चुटकुलों पर हंसी आ जाना बिलकुल ही स्वाभाविक सी बात है। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि आज हर कोई किसी न किसी टेंशन में जी रहा है। ऐसे में हम आपके लिए लाये हैं कुछ मजेदार जोक्स जो आपकी टेंशन को कुछ देर के लिए दूर कर सकते हैं। यदि आप इन्टरनेट पर भी जाओगे तो आपको टीचर और स्टूडेंट के ऊपर बने कई सारे चुटकुले मिल जाएंगे। जैसा की जोक्स सभी के दिमाग को एक दम तरोताजा कर देते है व हम जोक्स पढ़कर अपनी घंटो की थकान को छु मन्त्र कर सकते है।

अगर हम स्वास्थ्य की दृष्टि से जोक्स को देखे तो भो ये हमारी शेहत के लिए किसी जीवन दाई दवा से कम नही होते। इसलिए हसंते रहिये खिलखिलाते रहिए और अपने जीवन में आनंद लेते रहिए। अगर हम दुसरे तरीके से देखे तो जोक्स एक अमृत के समान है जो हमे रिलैक्स रख सकते है।

टीचर : बिजली कहां से आती है..? टीटू : सर, मामाजी के यहां से। टीचर : वो कैसे..?
टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते है सालों ने फिर बिजली काट दी।

फनी जोक्स Funny Jokes

टीटू: सर, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बोलते है, मैथ्स में क्यों नहीं..?
टीचर : ज्यादा 3 -5 मत करो , 9 -2 -11 हो जाओ, नहीं तो 5 -7 खींच कर दूंगा तो 6 के 36 नजर आएंगे और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे।
टीटू : बस सर, समझ गया, हिंदी इंग्लिश ही ठीक है ,मैथ्स की भाषा तो बड़ी खौफनाक है।

टीचर : तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो ? टीटू : क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है। पहला कारण है डर और दूसरा कारण शौक।
बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और डरते तो हम किसी के बाप से नही।

टीचर : घर की परभाषा बताओ..?
टीटू : जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे “हाऊस” कहते है। जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें “होम” कहते है।
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *”हवेली”*कहते है। जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें “मकान” कहते है। जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें “फ्लैट” कहते है।
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें “बंगला” कहते है। टीटू को Student Of The Year चुना गया।

टीचर : जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए। टीटू : खड़ा हो गया। टीचर : तुम बेवकूफ हो..? टीटू : नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button