Corona Virus : क्या है कोरोनावायरस, जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाय
Coronavirus Infection : आजकल कोरोना वायरस (Coronavirus) की चर्चा पुरे विश्व में आग की तरह फैलती जा रही है और फैले भी क्यों नहीं लगातार इसका कहर बढ़ता जा रहा है। यह चीन के बहुत सारे लोगो को अपनी चपेट में ले चूका है। अगर हम खबरों के आंकड़ों को देखे तो इससे प्रतिदिन काफी लोगो के मरने की खबर मिल रही है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है। इससे संबंधित निमोनिया के अब तक 4,515 पुष्ट मामले सामने आए हैं।
पड़ोसी देश में फैले इस घातक वायरस से सावधानी बरतते हुए भारत सरकार ने भी इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए पहले से ही तैयारिया शुरू कर दी हैं। भारत सरकार ने कोरोनावायरस से संबंधित सहायता और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 जारी कर दिया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर आप कोरोनावायरस के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या है कोरोनावायरस (What is coronavirus) :
वुहान कोरोनोवायरस, वायरस परिवार का एक हिस्सा है, जिसका नाम स्पाइक प्रोटीन द्वारा उसके गोले या कैप्सिड पर बनाए गए प्रभाव के नाम पर पड़ा है। कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।
बीमारी के लक्षण (Symptoms Of Coronavirus Infections) :
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण वायरस के प्रकार पर निर्भर करते हैं लेकिन सामान्य तौर पर
- सांस लेने में परेशानी।
- बुखार।
- खांसी।
- सांस न आना।
- छाती और शरीर में अकड़न।
- सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
बचाव के उपाय (Precautions) :
कोरोना वायरस से बचाव (Coronavirus Infection) के लिए आपको निम्नलिखित बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए :
- जब भी आप किसी बाहरी चीज को छुए तो उसके बाद तुरंत हाथ धोए
- हाथ धोने के लिए साबुन, पानी या फिर एल्कोहल बेस्ड रब का इस्तेमाल करें।
- बाहर जाते समय मुँह को किसी कपडे या मस्के से ढक कर रखे
- सर्दी और जुकाम वाले लोगों से दूरी बनाएं और उनके पास जाने से बचें।
- जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
- खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें।
- अंडे और मांस के सेवन से बचें।
- जब भी आपको थोड़ी सी परेशानी महसूस हो तुरंत डॉ से संपर्क करे।
Coronavirus Infection
भारत ने अपने नागरिकों को चीन की गैर-जरूरी यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। वे भारतीय जो चीन में बीमार थे या फिर चीन से एक महीने के भीतर लौटे हैं उन्हें चिकित्सीय सहायता लेने और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। चीन इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। चीन में छुट्टियां भी बढ़ा दी गई है। चीन के अलावा, थाइलैंड में सात मामले, जापान में तीन, दक्षिण कोरिया में तीन, अमेरिका में तीन, वियतनाम में दो, सिंगापुर में चार, मलेशिया में तीन, नेपाल में एक, फ्रांस में तीन, ऑस्ट्रेलिया में चार और श्रीलंका में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है।
यह भी पढ़े : अनेक बीमारियों के लिए रामबाण है शिलाजीत, जानिए शिलाजीत के फायदे और नुक्सान