स्वास्थ्य

झड़ते बालों के लिए वरदान है एलोवेरा जेल, जानिए प्रयोग करने का तरीका Use Of Aloevera Gel In Hairfall

Indian News Room Health Desk : Use Of Aloevera Gel In Hairfall सभी चाहते हैं कि उनके बाल लंबे और घने हो लेकिन आजकल अच्छा खान-पान न होने के कारण कम उम्र में ही हमारे बाल झड़ने लगते हैं और सफेद हो जाते है। लेकिन यह इतना आसान नहीं है कि कम समय में घने और काले बाल हो लेकिन ये इतना मुश्किल भी नहीं है अगर हम जरा सी देखभाल करें तो हम अपने बालों को घना लंबा और काला बना सकते हैं और सफेद होने से भी बचा सकते हैं आजकल प्रदूषण के कारण बाल बहुत जल्दी सफेद होने लगते हैं या किसी दूसरे प्रकार की समस्या हो जाती है जिसके कारण बाल घने और काले नहीं होते और सफेद होने लगते हैं। Use Of Aloevera Gel In Hairfall

लेकिन हम आज आपको बताएंगे कि आप एलोवेरा का प्रयोग कर गिरने से बचा सकते हैं और उन्हें सफेद होने से बचा सकते हैं एलोवेरा का नाम तो आपने सुना ही होगा यह हमारे बालों के लिए एक अमृत के समान काम करता है यह हमारे बालों को घना और काला बनाता है और सफेद होने से भी रोकता है। बालों को मुलायम बनाने और झड़ने से रोकने में एलोवेरा अहम भूमिका निभाता है।

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप अपने बालों को घना काला और झड़ने से रोक सकते हैं।

Use Of Aloevera Gel In Hairfall

एलोवेरा और शहद :

Honey with aloevera

एलोवेरा जेल, शहद और नारियल तेल इन सभी चीजों को समान मात्रा में ले और अपने सिर पर लगाकर अच्छी तरह मसाज करें ताकि यह मिश्रण आपके बालों की जड़ों तक पहुंच जाए। इस मिशन को लगाने से पहले सर को अच्छी तरह सुखा लें गिले सर पर यह मिश्रण ना लगाएं मिश्रण को लगाने की 1 या 2 घंटे बाद सर को अच्छी तरह धो ले और उसके बाद सूख जाने पर नारियल के तेल से मालिश करें। ये नुस्खा आपके Hair Fall को काफी हद तक कम करेगा।

एलोवेरा जेल और प्याज का रस :

onion

एलोवेरा जेल (Aloe vera Gel) 3 चम्मच और प्याज का रस एक कप दोनों को मिलकर अपने सिर पर अच्छी तरह से मसाज करे। इस बात का ध्यान रखे की बालों की जडो तक ये मिश्रण पहुच जाए। इसको लगाने के बाद सिर को अच्छी तरह से ढक ले और 30 मिनट के बाद सिर को गर्म पानी से धो ले।

एलोवेरा जेल और नारियल दूध :

Coconut Milk

Aloevera Gel/एलोवेरा जेल 3 चम्मच, नारियल तेल और कोकोनट मिल्क समान मात्रा में ले। इन सबका मिश्रण बनाकर तैयार कर ले और इसको अपने बालों की जड़ों में लगाकर अच्छी तरह मालिश करें। कुछ देर बाद यह मिश्रण आपके बालों की जड़ों में अच्छी तरह समझ जाएगा अब आप इस मिश्रण को लगाने के 1 घंटे बाद आपने सिर को अच्छी तरह धो लें और उसके बाद सरसों या नारियल का तेल लगाएं। इससे आपके Hair Fall में लाभ होगा। Use Of Aloevera Gel In Hairfall

सरसों का तेल और एलोवेरा जेल :

Mustard Oil

सबसे पहले अपने सर को शैंपू से अच्छी तरह धो लें और उसे सूखने दें जब आपका सर अच्छी तरह सूख जाए तो सरसों का तेल दो चम्मच एलोवेरा जेल दो चम्मच उसको अच्छी तरह मिलाकर उसका मिश्रण बना ले और अपने बालों की जड़ों में उसको अच्छी तरह लगाएं जब यह मिश्रण सूख जाए तो अपने सर को गुनगुने पानी से धो लें और उसके बाद हल्के हाथ से सरसों के तेल से मालिश करें। इससे आपकी Hair Growth अच्छी होगी।

एलोवेरा और गुलाब जल :

Gulab Jal

एलोवेरा जेल (Aloe vera Gel) 3 चम्मच गुलाब जल 2 चम्मच इनको मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं इस बात का ध्यान जरूर रखें कि यह पेस्ट आपके बालों के जड़ों तक जरूर जाना चाहिए ताकि आपकी स्किन इसको अब्सोर्ब कर सके इस मिश्रण के लगाने के 1 घंटे बाद आप अपने सर को गुनगुने पानी से धो ले और उसके बाद नारियल या सरसों के तेल से मालिश करें इससे Hair Fall कम होगा।

यह भी पढ़े  : Pregnancy Care Tips In Hindi गर्भावस्‍था में देखभाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button