घरेलू-नुस्खेस्वास्थ्य

स्ट्रेच मार्क और झुरियो के लिए वरदान है ये ये घरेलू नुस्खा, जाने प्रयोग करने का तरीका

Indian News Room Health Desk : स्ट्रेच मार्क्स और झुर्रियां किसी भी लड़की के लिए एक श्राप से कम नही है. दरअसल, आज के इस मॉडर्न समय में हर कोई चेहरे की सुन्दरता और अच्छी पर्सनालिटी को अहमियत देता है. ऐसे में यदि चेहरे पर दाग धब्बे या झुर्रियां हो तो पूरा लुक बिगड़ जाता है. औरतें हमेशा अपनी असली उमर छिपा कर रखना चाहती है लेकिन उनकी त्वचा पर पड़े स्ट्रेच मार्क्स और झुर्रियां उन्हें समय से पहले ही बूढा ज़ाहिर कर देते हैं. stretch marks hatane ke upay

हलांकि उम्र बढने के साथ साथ झुर्र्रियाँ पड़ना आम बात है. लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों से हम इनके प्रभाव से खुद को बचा सकते हैं. इन दिनों मार्किट में कई प्रकार के महंगे ब्यूटी अंड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स आ चुके हैं जोकि स्ट्रेच मार्क्स व झुर्रियां मिटाने का दावा करते हैं. लेकिन देखा जाए तो इन प्रोडक्ट्स में केमिकल्स भी काफी उच्च मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है जोकि धीरे धीरे हमारे चेहरे को बुरी तरह से प्रभावित कर देता है.

यदि आप भी चेहरे पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को दिखने से रोकना चाहते हैं तो आज का यह ख़ास लेख केवल आपके लिए ही है. आज हम आपको स्ट्रेच मार्क्स व झुर्रियों से निजात पाने के लिए कुदरती उपचार बताने जा रहे हैं जिससे आपको किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नाह होगा. जी हाँ, अप नारियल के तेल से स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा हासिल कर सकते हैं. सदियों से नारियल का तेल चेहरे पर झुर्रियों के प्रभाव को कम करने में रोकता आया है. साथ ही यह तेल आपकी बालों से जुडी कईं समस्याओं से आपको बचा सकता है.

नारियल का तेल :

यदि आप चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियों से तंग आ चुकी हैं या फिर आप प्रेगनेंसी के बाद दिखाई देने वाले स्ट्रेच मार्क्स को मिटाना चाहती हैं तो आप वर्जिन नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए सबसे आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लीजिए और फिर टॉवल की मदद से चेहरा पोंछ लें. अब वर्जिन नारियल के तेल की बूंदे चेहरे पर लगा कर कुछ देर के लिए मसाज करें. ध्यान रहे यह उपाय आपको रात में सोने से पहले अपनाना है और फिर चेहरे को ऐसे ही मसाज करके छोड़ देना है. सुबह उठ कर चेहरा धोने के बाद आपको बेहतर निखार मिलेगा साथ ही ऐसा नियमित रूप से करने से आपकी झुर्रियां भी कम हो जाएंगी. stretch marks hatane ke upay

कैस्टर आयल के साथ नारियल का तेल :

कैस्टर आयल और नारियल के तेल का मिश्रण स्ट्रेच मार्क्स ख़ास कर चेहरे की झुर्रियों के लिए रामबाण उपाय है. यह आपकी त्वचा से बढती उम्र के प्रभाव को दिखने से रोकता है. साथ ही इससे आपकी त्वचा खूबसूरत और जवां दिखने लगती है. इसके लिए नारियल के तेल की तीन बूंदे कैस्टर आयल में मिला कर आप चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक सर्कुलेशन मोशन में लगाएं. एक घंटे के बाद चेहरा धो लें. रोज़ाना इस उपाय को अपना कर आप बेहतर निखार महसूस करेंगी.

नारियल के तेल और शहद :

शहद खाने में जितना स्वाद होता है, उससे कईं गुना अधिक फायदेमंद भी होता है. शहद के एंटीऑक्सीडेंट गुण इसे त्वचा के लिए खास बनाते हैं. यदि आप स्ट्रेच मार्क्स और झुर्रियों के असर को दिखने से रोकना चाहते हैं तो नारियल के तेल के साथ शहद का मिश्रण आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आप नारियल के तेल में थोडा शहद मिला कर त्वचा पर लगा लें और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

यह भी पढ़े : अगर आप भी है बढ़ते पेट से परेशान तो झटपट अपनाए ये आसान टिप्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button