डेंड्रफ से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं ये आसान घरेलू टिप्स, जानिए प्रयोग करने का सही तरीका
किसी भी मौसम में बालों में ड्रैंड्रफ की समस्या आम बात है। लेकिन इस समस्या पर ध्यान न दिया जाए तो ये गंभीर रूप ले सकती है। ये बालों को कमजोर करता है, जिससे हेयर फॉल की समस्या होती है। कई बार तो डैंड्रफ के कारण आप अपने मनपसंद कलर के कपड़े भी नहीं पहन पाते हैं। दरअसल ये बालों से कपड़ों पर भी गिरते हैं, ऐसे में आपने डार्क कलर के कपड़े पहने हों, तो ये साफ-साफ नजर आते हैं। इसके कारण शर्मिंदगी महसूस होती है, तो आइए जानते हैं डैंड्रफ से छुटकारा पाने के आसान उपाय।
दही :
दही में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को डैंड्रफ से बचाने में मदद करता है। आप स्कैल्प में दही को अच्छी तरह लगाएं। आधे या एक घंटे बाद पानी से धो लें। यह डैंड्रफ को दूर करने में सहायक होता है।
नींबू :
नींबू के रस से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। इसके अलावा नारियल तेल भी डैंड्रफ की छुट्टी करता है। चाहें तो आप नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है।
बेकिंग सोड़ा :
बेकिंग सोड़ा डैंड्रफ को खत्म करने में कॉफी मदद करता है। इसके लिए थोड़ा-सा बेकिंग सोड़ा लें और इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें, ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।
एलोवेरा :
मेथी :
मेथी बालों की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होता है। आप मेथी के दाने को 3-4 घंटे भिगोकर रख दें। फिर इसका पेस्ट तैयार कर लें और इसमें नींबु का रस डाल लें। अब इसे बालों पर अच्छी तरह लगाएं, 1-2 घंटे बाद धो लें।
नीम की पत्तियां :
आवश्कतानुसार नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। अब इन पत्तियों का पेस्ट तैयार कर लें। जब ये पेस्ट ठंडा हो जाये तो इसे स्कैलप पर अच्छी तरह लगाएं। सूख जाने के बाद इसे धो लें। चाहें तो आप इसे धोने के लिए शैम्पू का भी यूज कर सकते हैं।
इन बातों का रखना चाहिए ध्यान :
- सर्दियों में गर्म पानी शरीर के लिए अच्छा होता है, लेकिन बात जब बालों की आती है तो आपको इससे दूरी बना लेना चाहिए। गर्म पानी से डैंड्रफ बढ़ जाती है।
- किसी दूसरे की कंघी का इस्तेमाल न करें और अपनी कॉम्ब भी किसी को न दें। साथ ही साफ कंघी का ही उपयोग करना चाहिए।
- सर्दियों के दौरान स्कैल्प काफी ड्राई रहता है। स्कैल्प को समय-समय पर साफ करना चाहिए।