स्वास्थ्य
गंदे पोर्स ने छीन ली है चेहरे की चमक, आइए जानते हैं इन्हे साफ करने के आसान तरीके
हम सभी खूबसूरत दिखना चाहते हैं और इसके लिए आए दिन तरह-तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट करवाना पसंद करते हैं। चेहरे पर मौजूद पोर्स गंदे होना आम बात है। बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण त्वचा पर मौजूद पोर्स गंदे होने लगते हैं। इन पोर्स में ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स होने लगते हैं। वहीं यह गंदगी आपकी त्वचा का निखार छीन सकती हैं। वहीं त्वचा का नूर वापिस लाने के लिए केवल रोजाना फॉलो किया जाने वाला सीटीएम रूटीन ही नहीं, बल्कि चेहरे के पोर्स को भी साफ करना जरूरी होता है। चेहरे के पोर्स में मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए आपको किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आप घर में ही आप सही तरीके से देखभाल कर सकती हैं।
पोर्स को साफ कैसे करें :
- चेहरे के पोर्स को साफ करने के लिए आप सबसे पहले फेस वॉश करें।
- इसके बाद आप फेस स्क्रब की मदद से चेहरे के पोर्स और स्किन को सही तरीके से साफ कर लें।
- स्किन को साफ करने के लिए आप हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें।
- चेहरे को पानी की मदद से साफ कर लें।
- इस तरह से आपके चेहरे के पोर्स साफ हो जाएंगे।
- हफ्ते में 3 बार आप फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
पोर्स की देखभाल कैसे करें ??
- फेस स्क्रब आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स को साफ करके खुला हुआ छोड़ देता है।
- चेहरे के पोर्स को साफ करने के बाद खुला हुआ छोड़ा नहीं जा सकता है।
- पोर्स की सही तरीके से देखभाल करने के लिए आप फेस टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट को खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसके लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके अलावा आप चाहे तो फेस पैक की मदद से भी त्वचा का ख्याल सही तरीके से रख सकती हैं।