बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी कई सारी प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि इस मौसम में नमी बढ़ जाती हैं और इस वजह से त्वचा ऑयली हो जाती हैं। वहीं ऑयली स्किन की वजह से मुंहासे की समस्या होती है साथ ही स्किन से जुड़ी समस्या भी शुरू हो जाती है। ऐसे में स्किन की केयर की केयर करना काफी जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप ऑयली स्किन की समस्या से निजात पाने के लिए कर सकती हैं।
एलोवेरा जेल :
एलोवेरा जेल स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सबसे ज्यादा उपयोगी है। एलोवेरा में एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे कई सारे गुण होते हैं और ये सभी स्किन के लिए फायदेमंद है।
इस तरह करें इस्तेमाल
- पहले चेहरे को साफ कर लें
- इसके बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल अप्लाई करें।
- 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
- इस उपाय को हफ्ते में 3 से 4 दिन करें।
मुल्तानी मिट्टी :
मुल्तानी मिट्टी की मदद से ऑयली स्किन की समस्या दूर हो सकती है। मुल्तानी मिट्टी में कई सारे औषधीय गुण होते हैं और ये सभी गुण त्वचा से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करते हैं। वहीं मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से जहां चेहरे पर ग्लो आयेगा तो वहीं ऑयली स्किन से भी निजात पाया जा सकता है।
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें
- इसमें गुलाब जल मिलाएं।
- इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें
- पेस्ट सूख जाने के बाद चेहरे को धो लें।
- यह उपाय हफ्ते में 2 दिन करें।
बेसन :
बेसन भी कई सारे गुणों से भरपूर है साथ ही इसमें प्रोटीन भी होता है जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। बेसन से जहां चेहरे पर ग्लो आता हैं तो साथ ही ऑयली स्किन की समस्या भी बेसन की मदद से दूर हो सकती है।
इस तरह करें इस्तेमाल
- इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लें
- बेसन में थोड़ी-सी दही मिलाएं
- इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें
- 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
- इस उपाय को हफ्ते में दो दिन करें।
नोट – किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।