घरेलू-नुस्खेस्वास्थ्य

पीले दांतों से छुटकारा पाना चाहते है तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, एकदम मोती की तरह चमकने लग जायेंगे आपके दांत

Home Remedies For White Teeth : कहते है कि अगर किसी इंसान की मुस्कुराहट खूबसूरत हो तो वह इंसान हर किसी को अच्छा लगता है और खूबसूरत मुस्कान को निखारने में चमकते हुए दांतों का रोल काफी बड़ा होता है। जी हां चमकते हुए दांत न केवल आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देते है बल्कि आपकी मुस्कान को भी दोगुना बढ़ा देते है। जब कि पीले दांतों की वजह से आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है। हालांकि वर्तमान समय में दांतों की सही देखभाल न करने के कारण और गलत चीजों का इस्तेमाल करने के कारण दांत काफी जल्दी खराब हो जाते है। यहां तक कि दांतों की जड़ें भी काफी कमजोर हो जाती है। तो ऐसे में जो लोग रोजाना टूथपेस्ट करने के बावजूद भी पीले दांतों से छूटकारा पाना चाहते है तो उन्हें ये घरेलू नुस्खे जरूर अपनाने चाहिए।

पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये नुस्खे : Home Remedies For White Teeth

बेकिंग सोडा : बता दे कि इस नुस्खे के अनुसार थोड़े से बेकिंग सोडे को पानी में मिक्स करे और इसे अंगुली की मदद से दांतों पर लगा ले। जी हां इसे करीब एक मिनट तक लगा रहने दे और फिर ब्रश कर ले। इससे आपके दांत जरूर चमक जायेंगे।

निम्बू, केले और संतरे के छिलके : बता दे कि नींबू, केले और संतरे के छिलके में काफी मात्रा में मैग्नीशियम और पोटेशियम होता है, जो पीलेपन को हटाने में मदद करते है। ऐसे में दांतों का पीलापन हटाने के लिए दांतों पर केले या संतरे का छिलका रख ले और फिर कुछ मिनट बाद ब्रश कर ले। बहरहाल हफ्ते में करीब दो बार ऐसा ही करे।

एप्पल विनेगर : बता दे कि अपने दांतों पर थोड़ा सा सेब का सिरका रगड़े और इसे कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने से आपके दांत मोतियों की तरह चमकने लगेंगे।

फलों और सब्जियों का सेवन : गौरतलब है कि आपको ऐसे फलों और सब्जियों का सेवन करना चाहिए, जिनमें पानी अधिक मात्रा में पाया जाता है। इससे न केवल दांतों का पीलापन दूर होगा, बल्कि बैक्टीरिया भी आपसे कोसों दूर रहेंगे।

इन घरेलू नुस्खों से दूर हो जाएगी दांतों के पीलेपन की समस्या :

नमक और सरसों का तेल : बता दे कि इस नुस्खे का इस्तेमाल करने के लिए नमक में दो तीन बूंदे सरसों का तेल मिला कर दांतों पर लगाएं और एक दो मिनट बाद ब्रश कर ले। इससे आपके दांत एकदम साफ हो जायेंगे।

तुलसी : बता दे कि तुलसी में ऐसे अद्भुत गुण पाएं जाते है जो दांतों का पीलापन हटा कर उन्हें स्वस्थ बनाएं रखने में मदद करते है। इसके लिए तुलसी की थोड़ी सी पत्तियां सुखा ले और उन्हें टूथपेस्ट के साथ इस्तेमाल करे। इसका इस्तेमाल करने से आपके दांत जरूर चमकने लगेंगे। तो अगर आप पीले दांतों से छुटकारा पाना चाहते है तो इन घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाएं और चमकते हुए दांत पाएं।

यह भी पढ़ें : जितना कड़वा है, शरीर के लिए उतना ही गुणकारी है नीम, जानिए नीम का जूस पीने के फायदे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button