फेफड़ों का कैंसर होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, बिलकुल न करें नजरअंदाज
फेफड़ों का कैंसर एक बेहद गंभीर और जानलेवा बीमारी है। यह बीमारी तब होती है, जब फेफड़ों में कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं। यह बीमारी पुरुषों और महिलाओं, दोनों को हो सकती है। फेफड़ों का कैंसर, दुनियाभर में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है। धूम्रपान करने और वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने वाले लोगों में फेफड़ों के कैंसर का जोखिम अधिक रहता है। इसका समय पर इलाज बेहद जरूरी है। इलाज के लिए, फेफड़ों के शुरुआती संकेतों का पता चलना बहुत जरूरी होता है।
फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण
लंबे समय से खांसी :
अगर आपको लंबे समय से खांसी हो रही है, तो इस संकेत को बिलकुल नजरअंदाज न करें। लंबे समय से खांसी होना, फेफड़ों के कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। अगर खांसी लगातार बनी रहे, तो इसे चेतावनी समझें और डॉक्टर से जरूर मिलें।
सांस लेने में तकलीफ होना :
सांस लेने में तकलीफ होना भी फेफड़ों के कैंसर का एक शुरुआती संकेत होता है। अगर आपको शारीरिक गतिविधि, सीढ़ियां चढ़ते समय या कोई अन्य काम करते हुए सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो इन संकेतों को अनदेखा न करें।
खांसी में खून आना :
फेफड़ों का कैंसर होने पर, सिर्फ खांसी ही नहीं, खांसी के साथ खून भी निकल सकता है। अगर खांसने के दौरान बलगम में खून आ रहा है, तो यह एक गंभीर संकेत हो सकता है। कुछ लोगों को शुरुआती स्टेज में ही बलगम में खून निकल सकता है।
लगातार वजन कम होना :
अगर आपका लगातार वजन कम हो रहा है, तो यह फेफड़ों के कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। जब बिना किसी स्पष्ट कारण के वजन कम हो तो इस लक्षण को अनदेखा न करें।
बार-बार सर्दी-जुकाम होना :
अगर आपको बार-बार सर्दी-जुकाम की समस्या हो रही है तो इस स्थिति में एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। कुछ मामलों में बार-बार सर्दी-जुकाम होना, फेफड़ों की खराब स्थिति का संकेत हो सकता है। इसकी वजह से आपको निमोनिया भी हो सकता है।
भूख की कमी :
फेफड़ों का कैंसर होने पर आपको भूख में कमी महसूस हो सकती है। इसकी वजह से हो सकता है कि आपको भूख न लगे। फेफड़ों के कैंसर की वजह से आपको खाने में रुचि कम हो सकती है। यह गंभीर थकान और कमजोरी का कारण भी बन सकता है।