घरेलू-नुस्खेस्वास्थ्य

आखिर क्यों होते है ब्लैकहेड्स, जानिए इसकी वजह और इनसे छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय

Blackheads Removal At Home : इसमें कोई शक नहीं कि वर्तमान समय में केवल लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी अपने चेहरे की खूबसूरती का काफी ध्यान रखते है, तो ऐसे में चेहरे पर ब्लैकहेड्स होना एक बड़ी समस्या है। जी हां क्यूकि ब्लैकहेड्स होने से चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है और चेहरा काफी खराब दिखने लगता है। मगर क्या आप जानते है कि आखिर ब्लैकहेड्स क्यों होते है और इसकी वजह क्या है। दरअसल बंद पोर्स और गंदगी जमा होने के कारण ब्लैकहेड्स का सामना करना पड़ता है और ब्लैकहेड्स आमतौर पर नाक तथा उसके आस पास की जगहों पर होते है। जिसके कारण चेहरे की स्किन गन्दी नजर आने लगती है।

Blackheads Removal At Home

आखिर ब्लैकहेड्स क्यों होते है, जानिए वजह :

यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि कुछ लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है, लेकिन उससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। तो ऐसे में आप घर में मौजूद चीजों से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। बता दे कि ब्लैकहेड्स छोटे छोटे पिम्पल्स की तरह होते है और ऑक्सिडाइज होने के कारण इनकी सतह काली हो जाती है। जिसके कारण इन्हें ब्लैकहेड्स भी कहा जाता है और ये नाक, ठोढ़ी, कंधों तथा बाहों पर कही भी हो सकते है। कई बार हार्मोनल असंतुलन और स्किन की ठीक तरह से सफाई न करने की वजह से ये समस्या हो सकती है, लेकिन इसे हटाना काफी आसान है। तो चलिए अब आपको इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपायों के बारे में विस्तार से बताते है।

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय : Blackheads Removal At Home

बेकिंग सोडा: बता दे कि इसका इस्तेमाल करने के लिए एक टीस्पून बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर ले। फिर जहाँ ब्लैकहेड्स है, वहां इस पेस्ट को लगाएं और दो मिनट बाद गुनगुने पानी से धो ले। अब कुछ सेकण्ड्स के बाद उस हिस्से पर बर्फ रगड़े, ताकि खुले रोमछिद्र बंद हो सके और आपकी जान कर ख़ुशी होगी कि बेकिंग सोडा न केवल ब्लैकहेड्स को खत्म कर देता है, बल्कि इससे इनके दोबारा होने की संभावना भी कम हो जाती है।

आखिर ब्लैकहेड्स क्यों होते

एलोवेरा जेल : बता दे कि ये एक नेचुरल ऑप्शन है और इसका इस्तेमाल करने के लिए चेहरे के जिस हिस्से पर ब्लैकहेड्स नजर आएं, वहां ये जेल लगा ले। फिर दस मिनट बाद इसे हल्के गर्म पानी से साफ करे और ये ब्लैकहेड्स को हटाने के साथ साथ आपकी त्वचा को नमी पहुँचाने में भी मदद करेगा।

निम्बू और शहद का स्क्रब : बता दे कि निम्बू त्वचा को निखारने के काम आता है तो शहद त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। ऐसे में निम्बू और शहद को समान मात्रा में मिला ले और आप चाहे तो इसमें दही भी मिला सकते है। इस पेस्ट को दस मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करे तथा फिर ठंडे पानी से धो ले।

घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने से त्वचा रहती है सुरक्षित :

एक्टिवेटेड चारकोल : इस चारकोल में निम्बू की कुछ बूंदे और शहद मिला कर एक पेस्ट तैयार कर ले तथा जहाँ ब्लैकहेड्स हो वहां इस पेस्ट को लगा ले। फिर सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो ले।

भाप और शुगर स्क्रब : बता दे कि भाप लेने से त्वचा के रोमछिद्र खुल सकते है और ब्लैकहेड्स आसानी से निकल सकते है। तो इसका इस्तेमाल करने के लिए ब्राउन शुगर में थोड़ा सा जोजोबा ऑयल मिला कर पेस्ट तैयार कर ले और फिर हल्के हाथों से स्क्रब करके ब्लैकहेड्स को आसानी से निकाल ले।

ब्लैकहेड्स रिमूविंग स्ट्रिप्स : बता दे कि आप बाजार में मिलने वाले रिमूविंग स्ट्रिप्स भी आजमा सकते है और ये मिनटों में ब्लैकहेड्स को गायब कर सकते है। हालांकि इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा खराब हो सकती है, इसलिए कोशिश करे कि नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करे।

टूथपेस्ट : गौरतलब है कि ब्लैकहेड्स को निकालने के लिए मिंट टूथपेस्ट का इस्तेमाल करे और इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं। फिर कुछ समय के लिए इसे सूखने दे और जब यह सूख जाएँ तो इसे गीले तौलिये से पोंछ ले। बहरहाल अब तो आपको पता चल गया होगा कि आखिर ब्लैकहेड्स क्या होते है और घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके इससे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : बादाम से भी ज्यादा फायदेमंद है काला चना, जानिए भीगे चने खाने के फायदे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button