घरेलू-नुस्खे
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग या शेविंग नहीं, ट्राई करें यह घरेलू ट्रीटमेंट
चेहरे पर अनचाहे बालों का आना तो आम बात है, लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए इन्हें हटाना बेहद जरूरी होता है। आमतौर पर हम इसके लिए बाहर जाकर वैक्सिंग और घर पर शेविंग करते हैं। वैक्सिंग के फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी है जैसे शेविंग के मुकाबले वैक्सिंग में दर्द अधिक होता है । अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा दिए गये नुस्खे की मदद ले सकते हैं और नेचुरल तरीके से इन बालों को जड़ से हटा सकते हैं। आइये जानते हैं।
चेहरे के बालों को हटाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें :
- 1 कप पानी
- गुड़
- नींबू का रस
- हल्दी
- नारियल तेल
- पिसा हुआ आटा
चेहरे के बालों को हटाने के लिए क्या करें :
- गुड़ को पिघलने तक पानी में उबालें।
- एक बाउल में हल्दी, नारियल तेल और आटा डालें।
- इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
- फेशियल हेयर पर लगाकर कम से कम 15 मिनट तक छोड़ दें।
- ध्यान रहे कि जितनी देर आप इंतजार करेंगे, रिजल्ट उतना ही अच्चा आपको नजर आएगा।
- हल्के हाथों से मसाज करते हुए इस लेप को रगड़कर निकाल लें।
ये टिप्स आएंगी काम :
- इस नुस्खे को आप गर्मागर्म ही लगा लें।
- थोड़ा इंतजार करें ताकि आसानी से यह बालों को हटाने में मदद करें।
- बालों की जड़े कमजोर होने पर आसानी से रिमूव हो जाएंगे।
इस नुस्खे से मिलने वाले फायदे क्या हैं :
- चेहरे और शरीर के बालों को प्राकृतिक रूप से हटाता है।
- त्वचा पर किसी भी तरह का हानिकारक नुकसान नहीं पहुंचता है।