जिस सोशल मीडिया से आप दिनभर चिपके रहते हैं, क्या आपको पता है आपके अलविदा कहने के बाद उस अकाउंट का क्या होता है
सोशल मीडिया आज वार्तालाप का एक अहम जरिया हो चुका है। खासतौर पर जब धरती पर महामारी का दौर हो। सोशल मीडिया के जरिए लोग अपने परिजनों से दूर होने के बावजूद भी संपर्क में रह पा रहे है। सोशल मीडिया के जरिए हम अपने आसपास घटित होने वाले खबरों को भी जान सकते है। यह एंटरटेनमेंट का भी एक बड़ा हिस्सा बन चुका है। यह बच्चों से लेकर बूढ़े तक एक्टिव रहते है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जो लोग मर जाते हैं उनके सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता होगा..? यह सोचना बहुत दिलचस्प बात है इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि फेसबुक से लेकर बड़े बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूजर के देहांत के बाद उनका क्या होता है।
What Happens To Your Social Media Account After Death
फेसबुक :
जो लोग अब इस दुनिया में नहीं है उनके लिए फेसबुक ने कुछ नियम बनाए हैं। अगर आप चाहें तो इसे हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं या फिर इसे याद के तौर पर रख भी सकते हैं। अगर अकाउंट आप रखते है तो आपके नाम के ठीक बाद ‘रिमेंबर’ का ऑप्शन दिखाई देगा। यह करने के लिए आपको फेसबुक को लीगल कॉन्ट्रैक्ट भेजना होगा जिसमें आपको बताना होगा कि आपके बाद कौन आपका अकाउंट हैंडल करेगा।
यूट्यूब :
यूट्यूब लोगो के बीच बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लोग अब यूट्यूब के जरिए अपना कैरियर भी बना रहे है। ऐसे में अगर किसी यूट्यूबर की डेथ हो जाती है तो ऐसे में उसकी तरफ से यूट्यूब को एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट भेजना होगा जिसमें यह बताना होगा कि देहांत के बाद अकाउंट कौन इस्तेमाल करेगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यूट्यूब एक समय की अवधि तक अकाउंट को इस्तेमाल ना किए जाने पर उसे बंद कर देगा।
इंस्टाग्राम :
बता दे कि इंस्टाग्राम फेसबुक द्वारा ही हैंडल किया जाता है ऐसे में इंस्टाग्राम की भी फेसबुक जैसी ही पॉलिसी है। फेसबुक की ही तरह अकाउंट को पूरी तरह से बंद किया जा सकता है या फिर उसे याद के तौर पर ‘रिमेंबर’ रखा जा सकता है।
ट्विटर :
दरअसल ट्विटर पर निधन के बाद अकाउंट चलाने की कोई पॉलिसी नहीं है। अगर आप चाहते है कि अकाउंट को डिलीट कर दिया जाए तो आपके परिवार के कोई सदस्य ट्विटर से आपके अकाउंट को डिलीट करने की रिक्वेस्ट भेज सकता है। इसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। इस स्थिति में मृत व्यक्ति के अकाउंट को 6 महीनों के अंदर बंद कर दिया जाता है और सारे पोस्ट और ट्वीट्स डिलीट कर दिए जाते है। वहीं अपने प्रोफेशनल अकाउंट लिंकेडीन पर भी देहांत की सूचना पहुंचते ही अकाउंट बंद हो जाता है लेकिन पिंट्रस्ट अकाउंट को कभी बंद नहीं किया जा सकता हैं।