सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर परीक्षा लिए है मददगार GK Question In Hindi
Indian News Room सामान्य ज्ञान डेस्क : सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जो हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है. आजकल हर नौकरी के लिए बहुत ज्यादा कॉम्पिटीशन बढ़ गया है. आज के इस मॉडर्न युग में हर युवा एक अच्छी नौकरी चाहता है. लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छी खासी नॉलेज की भी जरूरत होती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताएंगे जो आपके लिए लगभग हर टेस्ट में मददगार साबित होंगे तो चलिए आज लेते हैं कुछ जनरल नॉलेज.
gk question in hindi
1. सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) युरेनस
(D) शुक्र
Answer (A)
2. सबसे छोटा ग्रह कौनसा है ?
(A) मंगल
(B) शनि
(C) बुध
(D) नेप्चून
Answer (C)
3. कौन देश कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) चीन
Answer (C)
4. विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ?
(A) अण्डमान निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Answer (D)
5. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बल्ल्भभाई पटेल सी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer (A)
6. देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है ?
(A) सरदार पटेल
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) लोकमान्य तिलक
Answer (A)
7. पंजाब केसरी के नाम से विख्यात थे ?
(A) रजनीत सिंह
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु नानक
(D) लाला राजपत राय
Answer (D)
8. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क कहाँ स्थित है ?
(A) उड़ीसा में
(B) महाराष्ट्र में
(C) असम में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer (C)
9. गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
Answer (A)
10. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 जनवरी
(B) 21 मार्च
(C) 28 फरवरी
(D) 23 मार्च
Answer (C)
gk question in hindi
11. भारत का सबसे बड़ा शहर कौनसा है ?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास
Answer (A)
12. अजन्ता की गुफाएं कहाँ स्थित हैं ?
(A) उड़ीसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Answer (C)
13.अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) मुहम्मद खुसरो
(B) मुहम्मद हसन
(C) मुहम्मद खान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer (B)
14. सन्त कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) वाराणसी
(B) हैदराबाद
(C) मथुरा
(D) दिल्ली
Answer (A)
15. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?
(A) 1953
(B) 1853
(C) 1895
(D) 1858
Answer (A)
16. 2022 में 39वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर किसे चुना गया है?
(A) क्लाउडेड लेपर्ड
(B) पी. चिदंबरम
(C) नानक सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer (A)
17. विश्व में सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है ?
(A) खड़गपुर
(B) शोलापुर
(C) गोरखपुर
(D) जोधपुर
Answer (C)
18. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुई थी ?
(A) 15 August 1947
(B) 6 April 1980
(C) 26 January 1950
(D) 15 july 1949
Answer (B)
19. भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नई दिल्ली
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) महाराष्ट्र
Answer (A)
20. आम आदमी पार्टी का स्थापना कब हुआ ?
(A) 15 October 2012
(B) 26 November 2012
(C) 17 December 2013
(D) 14 july 2014
Answer (B)
ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न/ सामान्य ज्ञान/ gk question in hindi पाने के लिए लाइक और शेयर जरुर करे।
Here You can Prepare Yourself For Job Interview By Our Best Interview Tips & Also Prepare Yourself For Any Govt/Pvt/Limited Job Written Exam By Practising Of Our Previous Test Series.
Click Here : https://www.nokripedia.com/