सामान्य ज्ञान

जॉब छोड़ने से पहले जरूर सोच ले, कही आप भी ना कर बैठे ये गलतियाँ

आजकल के इस दौर में बार-बार नौकरी छोड़ना और पकड़ना कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि आजकल ट्रेंड बन चुका है। लेकिन हर ट्रेंड का अपना एक डिसीप्लिन होता है अगर हम बिना डिसिप्लिन को निभाएं अगर इस ट्रेंड को अपनाए तो इसके नुकसान हमें भुगतने पड़ सकते हैं अगर आप भी मौजूदा नौकरी छोड़ रहे हैं तो अपने आप से एक सवाल जरूर पूछे क्या आपको नौकरी छोड़ने के लिए जरूरी होमवर्क किया है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताते हैं जो आप जॉब छोड़ने के समय करते हैं। How To Quit a Job

नई जॉब की प्लानिंग :

आपको लगे कि मुझे नौकरी छोड़नी है तो उसमें जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए पहले अपनी नई जो जॉब कहाँ करनी है या मुझे कहां ज्वाइन करना है। उसके बाद अपने पहले वाली नौकरी को छोड़ना चाहिए अगर आपने नौकरी छोड़कर कोई दूसरी नौकरी नहीं ज्वाइन की तो यह आपकी इनकम पर काफी असर डालेगी क्योंकि अगर आप कुछ दिन फ्री रहेंगे तो आपकी इनकम बंद हो जाएगी इसलिए बिना किसी योजना के या गुस्से में आकर नौकरी छोड़ने से आप को बड़ा झटका लग सकता है और आपको प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए सोच समझ कर ही नौकरी छोड़े।

रेगुलर एक्सपेंस की प्लानिंग :

जब आप मौजूदा जॉब छोड़कर जाओ तो जमा पूंजी जरुर रखे। कम से कम 2 से 3 महीने का खर्च अपने पास एडवांस में जमा रखें ताकि ताकि आपको कोई प्रॉब्लम ना आए लेकिन अगर संभव हो तो महीने के खर्च की एक लिस्ट अपने पास रखें ताकि आपको अंदाजा हो जाएगी मेरे पास कितने दिन का राशन पानी जमा है क्योंकि नई नौकरी ज्वाइन करने के बाद आप की पुरानी इनकम का फ्लो टूट जाता है।

किसी को नहीं मालूम होता कि बड़े ख्वाब दिखाने वाली दूसरी नौकरी कैसी होगी। इसके अलावा बात मन की संतुष्टि की भी है अगर कम से कम एक दो महीनों की खर्चा की व्यवस्था है तो ठीक, नहीं तो सैलरी पर सारा ध्यान चला जाता है जोकि चिंता का विषय है क्योंकि पता नहीं कितने दिन बाद सैलरी मिले और कोई आप के वर्क से प्रभावित हो या नहीं हो। How To Quit a Job

पेंडिंग काम पूरा करे :

कई लोग यह सोचते हैं कि मुझे एक हफ्ते या 10 दिन के बाद नौकरी छोड़ना है तो मैं अपने काम के टारगेट को पूरा नहीं करूंगा ऐसा सोचना उनके लिए गलत है क्योंकि इसका कैरियर पर काफी खराब असर पड़ता है हर कंपनी अपने एंप्लोई के अतीत की कोई ना कोई छानबीन जरूर करती रहती है अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह आपके भविष्य में परेशानी का कारण बन सकती है। अगर नई कंपनी को आपकी पुरानी कंपनी की इन सब हरकतों का पता चल जाता है तो यह आपके कैरियर को खराब कर सकते हैं इसलिए जहां से भी नौकरी छोड़े जी जान लगाकर पहले पेंडिंग काम को पूरा करें उसके बाद ही नौकरी छोड़े।

बॉस को ले कॉंफिडेंट में :

Meeting with boss

अगर आप अपनी मौजूदा कंपनी से रिजाइन करते हैं तो अपने बॉस से एक बार जरूर बातचीत कर ले क्योंकि यह आपके लिए अच्छा रहेगा और जहां तक हो सके आपको जॉब छोड़ने की भी नौबत नहीं आएगी। अगर आप अपने बॉस को बिना बताए अपने रेजिग्नेशन सीधे HR को भेज देते हैं तो इससे आपकी बॉस की इंसल्ट होती है क्योंकि सबसे पहले आपका फर्ज बनता है कि अपने बॉस से अपनी समस्या के बारे में बताएं और कुछ समाधान करें इससे आपके बॉस के साथ रिलेशन अच्छे होंगे और विश्वास कीजिए समस्या के समाधान के बाद आप उसी जॉब में तरक्की करेंगे। How To Quit a Job

यह भी पढ़े : लड़कियों को डिप्रेशन में धकेल रहा है इंटरनेट, कही आप ना हो जाए शिकार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button