सामान्य ज्ञान

Chandrayaan 2 GK Questions in Hindi सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स

Indian News Room सामान्य ज्ञान डेस्क : Chandrayaan 2 GK Questions सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जो हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। आजकल हर नौकरी के लिए बहुत ज्यादा कॉम्पिटीशन बढ़ गया है। आज के इस मॉडर्न युग में हर युवा एक अच्छी नौकरी चाहता है. लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छी खासी नॉलेज की भी जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताएंगे जो आपके लिए लगभग हर टेस्ट में मददगार साबित होंगे तो चलिए आज लेते हैं कुछ जनरल नॉलेज।

प्रश्न 1 : चंद्रयान मिशन 2 को कब लांच किया गया ?
उत्तर – 22 जुलाई 2019 ।

प्रश्न 2 : Chandrayaan 2 अभियान को भारत के किस शक्तिशाली रॉकेट से लांच किया गया ?
उत्तर – GSLV मार्क 3 ।

प्रश्न 3 : भारत की कौन सी संस्था ने चंद्रयान मिशन 2 को लॉन्च किया?
उत्तर – ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ।

प्रश्न 4 : चंद्रयान-2 को किस अंतरिक्ष केंद्र से लांच किया गया?
उत्तर- सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ।

प्रश्न 5 : चंद्रयान मिशन 2 को लॉन्च करने में कितना खर्च आया?
उत्तर – 960 करोड़ रुपए ।

प्रश्न 6 : ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
उत्तर – बेंगलुरु ।

प्रश्न 7 : चंद्रयान 2 को कहां पर उतरना है ?
उत्तर – चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ।

प्रश्न 8 : चंद्रयान 2 अभियान को कहां से लांच किया गया ?
उत्तर – श्री हरिकोटा ।

प्रश्न 9 : सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र कहां पर स्थित है ?
उत्तर – Andhra Pradesh ।

प्रश्न 10 : भारत का अंतरिक्ष मंत्रालय किसके पास है ?
उत्तर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।

Chandrayaan 2 GK Questions in Hindi

प्रश्न 11 : चंद्रयान मिशन 2 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कौन है ?
उत्तर – एम वनीता और रितु करीधल ।

प्रश्न 12 : वर्तमान में ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर – के सिवन (2019) ।

प्रश्न 13 : चंद्रयान 2 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने में कितने दिन का समय लगेगा ?
उत्तर – 53 से 54 दिन ।

प्रश्न 14 : चंद्रयान 2 अभियान भारत का चंद्रमा के लिए कौन सा मिशन होगा ?
उत्तर – दूसरा ।

प्रश्न 15 : चंद्रयान मिशन 1 कब लांच किया गया था ?
उत्तर – 22 अक्टूबर 2008 ।

प्रश्न 16 : चंद्रयान 2 को कहां से लांच किया गया था ?
उत्तर – सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ( श्रीहरिकोटा) ।

प्रश्न 17 : चंद्रयान मिशन 1 को लांच करने में कितना खर्चा आया था ?
उत्तर- 380 करोड़ रुपए ।

प्रश्न 18 : चंद्रयान मिशन 1 के समय इसरो के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – जी माधवन नायर ।

प्रश्न 19 : चंद्रयान 2 को किस रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया था ?
उत्तर- PSLV-C11 ।

प्रश्न 20 : चंद्रयान 2 चंद्रमा पर कब पहुंचा था ?
उत्तर – 22 अक्टूबर 2008 को ।

Chandrayaan 2 GK Questions in Hindi

प्रश्न 21 : चंद्रयान 2 की सफल सेंडिंग के साथ भारत चंद्रमा की सत्ता है पर पहुंचने वाला दुनिया का कौन सा देश बन जाएगा ?
उत्तर – चौथा ।

प्रश्न 22 : चंद्रयान 2 के तीन मत्वपूर्ण हिस्से कौन से है ?
उत्तर – ऑर्बिटर, लैंडिंग एवं रोवर ।

प्रश्न 23 : चंद्रयान मिशन 2 लैनडर का क्या नाम रखा गया है?
उत्तर – विक्रम ।

प्रश्न 24 : चंद्रयान 2 का हिस्सा ऑर्बिटल क्या कार्य करेगा?
उत्तर – चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएगा ।

प्रश्न 25 : चंद्रयान 2 का हिस्सा लैनडर क्या कार्य करेगा?
उत्तर – चंद्रमा की सतह पर उतरेगा ।

प्रश्न 26 : चंद्रयान-2 का हिस्सा रोवर क्या कार्य करेगा ?
उत्तर – चंद्रमा की सतह पर उतरेगा और चलेगा ।

प्रश्न 27 : किस देश का चंद्रयान मिशन बेरेशीट असफल हो गया था?
उत्तर – इजराइल ।

प्रश्न 28 चंद्रयान मिशन बेरेशीट को कब लॉन्च किया गया था?
उत्तर – 22 फरवरी को ।

प्रश्न 29 : पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी कितनी है?
उत्तर – 384400 km ।

प्रश्न 30 : चंद्रमा से परावर्तित रोशनी पृथ्वी तक कितने समय में पहुंचती है ?
उत्तर – 1.30 सेकंड ।

Chandrayaan 2 GK Questions in Hindi

प्रश्न 31 : चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी की अपेक्षा कितना है ?
उत्तर – 1\6 ।

प्रश्न 32 : पृथ्वी की सतह से चांद का कितने प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
उत्तर – 59% ।

प्रश्न 33 : चंद्रमा का व्यास कितना होता है ?
उत्तर – 3478 किमी ।

प्रश्न 34 चंद्रमा के वर्णन की विद्या को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – सेलेनोलॉजी (Selenology) ।

प्रश्न 35 : चांद पर कदम रखने वाला प्रथम इंसान नील आर्मस्ट्रांग किस अंतरिक्ष यान से चंद्रमा पर उतरे थे ?
उत्तर – अपोलो 11 ।

प्रश्न 36 : नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर कदम कब रखा था ?
उत्तर – 20 जुलाई 1969 ।

प्रश्न 37 : किसे जीवाश्म ग्रह के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर – चंद्रमा ।

प्रश्न38 चंद्रयान-2 का वजन कितना है ?
उत्तर – 3877 किलोग्राम ।

प्रश्न 39 : चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है ?
उत्तर – भारत।

प्रश्न 40 : आर्बिटल का क्या काम है ?
उत्तर – मुख्य उद्देश्य पृथ्वी और लैंडर के बीच कम्युनिकेशन करना ।

ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्‍न/ सामान्य ज्ञान/ gk question in hindi पाने के लिए लाइक और शेयर जरुर करे।

यह भी पढ़े : सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्‍न जो हर परीक्षा लिए है मददगार GK Question In Hindi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button