सामान्य ज्ञान

Life Insurance : जानिए लाइफ इंश्योरेंस के फायदे, रहिये सुरक्षित उम्रभर

जब हम Life Insurance के बारे में सोचते हैं तो अक्सर मृत्यु,अपंग, गंभीर बीमारी जैसी कल्पना के बारे में जरूर सोचते है और हम अक्सर इन पर ध्यान नहीं देते। लेकिन हमें अपनी लाइफ को आसान बनाने के लिए इंश्योरेंस (Insurance) जरूर करानी चाहिए ताकि हमें जब भी किसी परेशानी का सामना करना पड़े तो हमें वहां से आसानी से मदद मिल सके। अगर आप इसके महत्व को समझ लेते हैं तो यह आपके और आपके परिवार के लिए बेहद मददगार साबित होते है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं अपने जीवन के लिए कुछ महत्वपूर्ण बीमा कवर जो बनाएंगे आपकी लाइफ को आसान।

Life Insurance

पर्याप्त हेल्थ कवर : Health Cover

Health Insurance

ऐसा अनुमान है कि हेल्थ केयर की लागत हर साल 15 से 20% की दर से बढ़ रही है। स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों से निपटने का एक सबसे अच्छा तरीका है। आपको समय रहते स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) जरूर करा लेना चाहिए ताकि आप कम लागत में एक अच्छी सेहत पास सके और जब भी आपको किसी भयंकर बीमारी से गुजरना पड़े तो आपको एक पर्याप्त धनराशि मिल सके जो आप की बीमारी में आपके लिए मददगार साबित होगी।

टर्म इंश्योरेंस कवर : Term Insurance Cover

हमारे जीवन की कोई कीमत नहीं हो सकती। लेकिन अगर दुर्भाग्यवश कोई अनहोनी घटना हो जाती है तो टर्म इंश्योरेंस एक मददगार तरीका है। अगर आप यह इंश्योरेंस
लेते है तो आपके परिवार को वित्तीय लक्ष्यों की रक्षा करता है टर्म इंश्योरेंस एक सबसे सस्ती बीमा पॉलिसी है जो एक वार्षिक प्रीमियम का कवर देती है। जब आप दुर्घटना जैसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में हो और समय से पहले कोई अनहोनी घटना घटित हो जाती है तो इसका फायदा आपकी फैमिली को मिलता है। Benefits of Life Insurance

घर व सामान का बीमा कवर : Home Insurance

Home Insurance

हम लोग आजकल अपने सपनों का घर खरीदने में बहुत ज्यादा रकम खर्च कर देते हैं लेकिन घर में रखे समान का बिल्कुल ध्यान नहीं देते अगर आप घर और अपने सामान का बीमा कवर लेते हैं तो आपकी 20 से 30 साल की मेहनत की कमाई किसी घटना में बेकार नहीं जाएगी। होम इंश्योरेंस (Home Insurance) आपके घर को आग जैसी दुर्घटना, चोरी जैसे विभिन्न खतरों से कवर करता है। यह आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे टीवी, मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों की भी सुरक्षा निश्चित करते है।

साइबर जोखिम बीमा :

आजकल डिजिटल युग है सभी इंसान पहले के मुकाबले अपना अधिक समय डिजिटल चीजों पर व्यतीत करता है। इससे साइबर क्राइम के हमले बढ़ सकते हैं और आप इसके शिकार हो सकते है। किसी साधारण चोर को पकड़ना तो आसान है लेकिन साइबर क्राइम हमलावर को पकड़ना इतना आसान नहीं है क्योंकि वह छिपे होते हैं और उनकी पहचान भी अज्ञात होती है। इसलिए अपने ऑनलाइन डाटा को सुरक्षित रखें अपनी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें ताकि आप इस परेशानी से बच सकें और इसके लिए आप साइबर जोखिम बीमा कवर जरूर करा लें ताकि अगर आपको किसी परेशानी का सामना करना पडता है तो यह आपके लिए मददगार साबित होता है।

व्यक्तिगत दुर्घटना कवर : Accident Insurance

Car Accident Life Insurance

हमारी लाइफ अनेक प्रकार की घटनाओं से बड़ी होती है हमें अनेक प्रकार की स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। हम बाहर जाते हैं अगर किसी वजह से हादसा हो जाए और शारीरिक परेशानी हो तो इसका सीधा असर आप पर और आपके परिवार पर पड़ता है इसलिए किसी भी इंसान को दुर्घटना बीमा जरूर करा लेना चाहिए ताकि यह किसी दुर्घटना के समय आपकी मदद हो सके जो भी आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

हम आपके मंगलमय जीवन की कामना करते है।

यह भी पढ़े : Vehicle Insurance क्या होता है, जानिए व्हीकल इंश्योरेंस के फायदे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button