जब शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से पूछा, भारत-पाकिस्तान में किसे सपोर्ट करती हो, तो टेनिस स्टार सानिया में दिया यह जवाब
इसमें कोई शक नहीं कि जहां भारत पाकिस्तान की बात आती है, वहां विवाद होना लाज़िमी है। ऐसे में अगर भारत पाकिस्तान के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी की जोड़ी बन जाएं तो उनकी जोड़ी का सुर्खियों में आना तय है। बहरहाल हम यहां भारत की टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक की बात कर रहे है। जो कई साल पहले ही शादी के बंधन में बंध गए थे और वर्तमान समय में दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है। वही अगर हम इनकी प्रोफेशनल लाइफ की बात करे तो हाल ही में हुए टी 20 के वर्ल्ड कप मैच में सानिया मिर्जा अपने पति शोएब को सपोर्ट करते हुए नज़र आई और इन दोनों का एक बेहतरीन वीडियो भी सामने आया है।
जब सानिया मिर्जा से पूछा शोएब मलिक ने किसको करती है सपोर्ट :
जी हां इस दौरान जब सानिया मिर्जा से पूछा शोएब मलिक ने ये सवाल तो सानिया मिर्जा ने अपने पति के सवाल का बहुत जबरदस्त जवाब दिया। दरअसल इन दोनों का जो वीडियो सामने आया है, वो वीडियो एक पाकिस्तानी शो का है और इसमें शोएब तथा सानिया दोनों हिस्सा लेने पहुंचे थे। गौरतलब है कि शो के एंकर ने बिहाइंड द सीन मोमेंट में सानिया मिर्जा से जब यह पूछा कि वह कौन सी बातों पर गुस्सा हो जाती है, तो इसके जवाब में सानिया मिर्जा से कहा कि वह बार बार लोगों से कहती है कि यह सवाल मत करो कि भारत पाकिस्तान मैच के दौरान वह किसका सपोर्ट करती है, लेकिन फिर भी लोग उनसे यह सवाल करते है।
सानिया मिर्जा ने दिया यह जवाब :
इस वजह से वह इन सवालों से अब काफी बोर हो चुकी है। हालांकि इसके बाद पति शोएब मलिक उन्हें बीच में रोकते है और उनसे पूछते है कि ये सब अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए बताइए कि जब भारत पाकिस्तान का मैच होता है तो आप किसे सपोर्ट करती है। फिर इस सवाल का जवाब देते हुए सानिया मिर्जा तुरंत कहती है कि जब टेनिस में भारत और पाकिस्तान का मैच होता है, तो आप किसको सपोर्ट करते है। जिसके बाद शोएब कहते है कि वह तो अपनी वाइफ को ही सपोर्ट करते है, लेकिन फिर भी वह अपने देश से काफी प्यार करते है।
सानिया ने कहा पति के साथ है लेकिन देश से प्यार है :
तो सानिया कहती है कि उनका जवाब भी यही है कि वह अपने पति को सपोर्ट तो करती है, लेकिन अपने भारत देश से भी बहुत प्यार करती है। इसलिए वे चाहती है कि ये सवाल उनसे दोबारा न पूछा जाएं। फिलहाल भारत पाकिस्तान की ये जोड़ी यानि सानिया और शोएब दोनों ही कराची में है और टी 20 के वर्ल्ड कप के बाद शोएब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने पहुंचे थे। मगर तभी उनके बेटे की तबियत खराब हो गई थी, जिसके कारण वह पाकिस्तान वापिस लौट आएं। दोस्तों आप बताइए कि सानिया के पति शोएब मलिक ने जब सानिया मिर्जा से पूछा कि वह किसको सपोर्ट करती है, तो क्या सानिया मिर्जा ने इसका सही जवाब दिया, इस बारे में आपकी क्या राय है।