रियल में नहीं है गोकुलधाम सोसाइटी में कोई फ्लैट, जानिए फिर कैसे होती है तारक मेहता की शूटिंग
टीवी जगत के सबसे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो कि सब टीवी पर प्रसारित होता है पिछले कई सालों से दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है। यह शो अपने आप में बेहद खास इसलिए है क्योंकि इसका हर किरदार बहुत ही खास है जिसकी सराहना दर्शक हमेशा करते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे ज्यादा अगर किसी बात की चर्चा होती है तो वह है गोकुलधाम सोसायटी की।
गोकुलधाम सोसायटी है बेहद खास :
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर शो में गोकुलधाम सोसायटी की खास चर्चा होती है। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि गोकुलधाम सोसाइटी में कोई फ्लैट नहीं है। गोकुलधाम सोसायटी जो कि इतना मशहूर है वह सिर्फ एक सेट है और कुछ नहीं वह अंदर से पूरी तरह खाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे होती है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग।
गोरेगांव में है आउटडोर सेट :
गोकुलधाम सोसायटी का पूरा सेट जो की तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जान है मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में तैयार किया गया है। आज से 13 साल पहले इस सेट को बनाया गया था। आपने हमेशा यह नोटिस किया होगा कि जब आप शो देखते हैं तो गोकुलधाम सोसायटी के कंपाउंड का हिस्सा अक्सर आपको दिखता है और घर का भी हिस्सा दिखता है लेकिन वास्तव में इस सेट पर सिर्फ कंपाउंड और बालकनी के हिस्से हैं जिसमें शूटिंग पूरी की जाती है।
कांदिवली में है इंडोर सेट :
आपको बताते चलें कि जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आउटडोर की शूटिंग होती है, मतलब कि जब कंपाउंड का सीन दिखाया जाता है वह सूट गोरेगांव के फिल्म सिटी में ही होती है और जब भी घर के अंदर की शूटिंग करनी होती है तो वह सेट कांदिवली में बनाई गई है जिसमें इनडोर शूटिंग की जाती है। यानि जब भी किसी घर के अंदर का शॉट लिया जाता है तो उसकी शूटिंग कांदिवली में बने हुए सेट में की जाती है। यह सारा काम इतनी बारीकी से की जाती है कि कभी किसी को ऐसा लगता ही नहीं है कि गोकुलधाम सोसायटी में कोई फ्लैट नहीं है।