दिलचस्प

सोफे के गद्दे पर लग गया है तेल का दाग, तो इन चीजों की मदद से हटाएं फटाफट

सोफा एक ऐसा फर्नीचर है, जो बिस्तर के बाद घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस पर ना ही लोग सिर्फ बैठते हैं, बल्कि जब कभी जरूरत पड़ने पर थोड़ी झपकियां भी ले लेते हैं। कई बार घरों में मेहमान आ जाए, तो कुछ लोग सोने के लिए सोफे का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में, कई बार बालों में लगे तेल सोफे के गद्दे पर लग जाते हैं, जिसे छुड़ाना आसान नहीं होता है। यही नहीं कई बार तो बच्चों से भी सोफे के गद्दे पर तेल गिर जाता है। इस स्थिति में सबसे बड़ी परेशानी महिलाओं को दाग छुड़ाने में होती है, क्योंकि तेल का दाग चाहे कहीं भी लगा हो, उसे छुड़ाना नामुमकिन के बराबर होता है।

सोफा एक ऐसा फर्नीचर है, जो बिस्तर के बाद घर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस पर ना ही लोग सिर्फ बैठते हैं, बल्कि जब कभी जरूरत पड़ने पर थोड़ी झपकियां भी ले लेते हैं। कई बार घरों में मेहमान आ जाए, तो कुछ लोग सोने के लिए सोफे का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में, कई बार बालों में लगे तेल सोफे के गद्दे पर लग जाते हैं, जिसे छुड़ाना आसान नहीं होता है। यही नहीं कई बार तो बच्चों से भी सोफे के गद्दे पर तेल गिर जाता है। इस स्थिति में सबसे बड़ी परेशानी महिलाओं को दाग छुड़ाने में होती है, क्योंकि तेल का दाग चाहे कहीं भी लगा हो, उसे छुड़ाना नामुमकिन के बराबर होता है।

इन चीजों से हटा सकते हैं सोफे पर लगा तेल का दाग :

अगर आपके घर पर सोफे के गद्दे पर तेल का दाग लग गया है, तो इसे हटाने के लिए आपको मार्केट से प्रोडक्ट लाने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर पर मौजूद टिशू पेपर, टेलकम पाउडर और सफेद सिरका की मदद से ही तेल के दाग को फटाफट हटा सकते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल कैसे करना है, इसके एक-एक स्टेप के बारे में जानना जरूरी है। तभी यह तीनों चीजें तेल के दाग को हटाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

सोफे पर लगे तेल के दाग को ऐसे करें साफ :

  • अगर सोफे पर तेल का दाग तुरंत का है, तो सबसे पहले एक टिशू लेकर उस एरिया को पोछे।
  • ऐसा 5 मिनट तक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा तेल सोफे से निकलकर टिशु पर आ जाए।
  • इसके बाद सोफे के गद्दे पर जहां दाग लगा है, वहां पर चुटकियों से टेलकम पाउडर का छिड़काव करें। फिर, उसे थपथपा कर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके बाद टिशु या टूथब्रश से रगड़कर सारे पाउडर को साफ कर लें।
  • अब, दाग वाली जगह पर सफेद सिरका को गिराएं।
  • फिर, इसके ऊपर से आवश्यकता अनुसार टेलकम पाउडर का छिड़काव करें।
  • दोबारा टूथपेस्ट लेकर उस एरिया को रगड़े और अंत में टिशू पेपर से साफ कर दें।
  • आप देखेंगे इसके बाद तेल का दाग लगभग गायब हो चुका है और आपका सोफा बिल्कुल साफ नजर आने लगेगा।

यह भी पढ़ें : जलने पर तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, मिनटों में मिलेगी जलन से राहत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button