ये गंदी आदतें बर्बाद कर देती है स्त्री और पुरुष के जीवन को, कही आप में तो नहीं ये बुरी आदतें
वैसे तो कोई न कोई बुरी आदत हर व्यक्ति में जरूर होती है, लेकिन अगर व्यक्ति को अपनी बुरी आदतों का एहसास वक्त रहते हो जाएँ तो उसकी जिंदगी संवर जाती है। अब भले ही कोई स्त्री हो या पुरुष लेकिन दोनों का जीवन ये गंदी आदतें बर्बाद कर देती है। यानि अगर आप में भी कोई बुरी आदत है, तो आपको भी सावधान रहने की काफी जरूरत है। वो इसलिए क्यूकि आपकी यही आदतें आगे चल कर आपके लिए मुसीबत बन सकती है। इसलिए अभी से इन आदतों को बदल डालिए और अच्छी आदतों को अपनाने की कोशिश कीजिये। तो चलिए अब आपको इन गंदी आदतों के बारे में विस्तार सहित बताते है। दरअसल शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों में ये बुरी आदतें होती है उनका जीवन में कभी खुशहाली नहीं आती।
ये गंदी आदतें बर्बाद कर देती है व्यक्ति का जीवन:
सबसे पहले तो जिन लोगों को हर जगह थूकने की आदत होती है, तो उन्हें अपनी आदत जरूर बदल देनी चाहिए। बता दे कि एक तो ऐसा करना किसी भी व्यक्ति के लिए उचित नहीं है। इसके इलावा ऐसा करने से मान सम्मान में भी कमी आती है।
गौरतलब है कि खाना खाने के बाद आप भले ही अपने बर्तन न धोएं लेकिन झूठी थाली को एक बार पानी से खंगाल कर जरूर रख दे। वो इसलिए ताकि बर्तन में किसी तरह की झूठन न रहे। इससे चन्द्रमा और शनि शुभता प्रदान करते है। जिससे सफलता और शोहरत दोनों की प्राप्ति होती है।
जब भी आपके घर में कोई मेहमान आएं या कोई काम करने वाला भी आएं तो उन्हें पानी जरूर पिलाना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर परिवार पर राहु का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही धन और प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी।
जीवन में खुशहाली लाने के लिए तुरंत बदल दे ये बुरी आदतें :
बता दे कि रोगों से बचने के लिए और घर में खुशहाली लाने के लिए घर में पौधे जरूर लगाएं। इसके साथ ही सुबह और शाम उन्हें पानी भी दे। इससे न बुध और सूर्य बल्कि चन्द्रमा भी आपके अनुकूल होंगे।
जो लोग अपने मौजे, जूते और चप्पल इधर उधर उतार कर फेंक देते है, उनके शत्रुओं की संख्या हमेशा बढ़ती रहती है। इसलिए जूते और चप्पलों को उनके उचित स्थान पर ही रखे। इन्हे कभी इधर उधर न फेंके।
बता दे कि सिलवटे पड़े बिस्तर को ठीक न करना और कपड़ों को सही ढंग से न रखने से राहु और शनि का बुरा प्रभाव पड़ता है। जी हां जो लोग ऐसा करते है, वे खुश रहते हुए भी उदासी भरा जीवन व्यतीत करते है।
इन बुरी आदतों से घर में नहीं होता सुख समृद्धि का वास:
अगर आप अपना चिड़चिड़ापन और गुस्सा कम करना चाहते है तो नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोएं। इसके इलावा रात को सोने से पहले भी पैरों को अच्छी तरह धोएं। इससे न केवल नींद अच्छी आती है, बल्कि माँ लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है। जी हां इससे माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है।
जब भी कभी बाहर से घर आएं तो अपने साथ कोई न कोई चीज लेकर जरूर आएं। इससे घर में बरकत बनी रहती है और धन में भी वृद्धि होती है। वैसे तो हर इंसान का जीवन ये गंदी आदतें बर्बाद कर देती है, लेकिन अगर इन आदतों को सुधार लिया जाएँ तो जीवन में खुशहाली का आना तय है।