क्या आप जानते हैं मुंबई के ताज होटल में काम करने वाले वेटर की कितनी सैलरी है, अगर नहीं तो जान लीजिये
वैसे तो इस दुनिया में कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, फिर चाहे वो किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करना हो या किसी बड़े होटल में वेटर का काम करना हो। हालांकि ये बात अलग है कि हमारे समाज में व्यक्ति का ऊंचाई का अंदाजा उसके काम को देख कर लगाया जाता है। मगर जिस काम से आपकी रोजी रोटी चलती हो वो कभी छोटा हो ही नहीं सकता, इसलिए जो लोग वेटर के काम को छोटा कह कर उसका मजाक उड़ाते है, उन्हें आज हम मुंबई के ताज होटल के वेटर की सैलरी के बारे में बताना चाहते है, जो किसी कंपनी में काम करने वाले नौकरीपेशा व्यक्ति से कम नहीं होगी। तो चलिए अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है।
ताज होटल के वेटर की कितनी सैलेरी है
मुंबई में ताज होटल में काम करने वाले वेटर की सैलरी :
अब ये तो सब को मालूम ही है कि मुंबई को सपनों की नगरी कहा जाता है और यहां गरीब से लेकर अमीर तक सभी तरह के लोग रहते है। यहां तक कि इस शहर में आपको ऐसे लोग भी मिल जायेंगे जो पहले मिडल क्लास परिवार से थे, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने अच्छा खासा मुकाम हासिल किया है। इसके इलावा बाहर से आएं विदेशी भी मुंबई शहर में घूमना ही पसंद करते है और मुंबई शहर के लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक ताज होटल भी है, जहां अमीर लोग जाते है।
गौरतलब है कि ताज होटल मुंबई का सबसे प्रसिद्ध होटल है, जो विदेशों में भी काफी प्रचलित है। इस होटल में कई बड़ी बड़ी हस्तियां आ कर रुकती है और खूब एंजॉय करती है। ऐसे में आप इसको अमीर लोगों का होटल भी कह सकते है। वो इसलिए क्योंकि इस होटल में सभी चीजों की कीमत बाकी होटल से कई गुना ज्यादा है और यहां आने वाले कुछ लोग तो एक ही दिन में लाखों रुपए खर्च कर देते है। यही वजह है कि यहां काम करने वाले वेटर की सैलरी भी बहुत ज्यादा है।
लाखों की कमाई करते है ताज होटल के वेटर :
बहरहाल ताज होटल में काम करने वाले वेटर में बहुत सी खूबियां देखी जाती है, जैसे कि एजुकेशन, अंग्रेजी और उनका नेचर आदि सब चीजें देखी जाती है। इसके बाद कई तरह के इंटरव्यू होते है और फिर कही जा कर इस होटल में नौकरी दी जाती है। वही अगर हम मुंबई के ताज होटल में काम करने वाले वेटर की सैलरी की बात करे तो उनकी सैलरी एक लाख पचास हजार से लेकर एक लाख तीस हजार तक होती है और इतना पैसा कई लोग बड़ी बड़ी डिग्रियां हासिल करने के बाद भी नहीं कमा पाते, जितना यहां के वेटर कमाते है। दोस्तों वेटर के काम के बारे में आपकी क्या राय है, इसका जवाब हमें जरूर दीजियेगा।