दिलचस्प

नीम करोली बाबा कौन थे, विराट कोहली से लेकर मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स तक है जिनके मुरीद

बता दे कि बीते दिनों क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका के साथ वृंदावन के नीम करोली आश्रम में पहुंचे थे, क्योंकि विराट कोहली बाबा नीम करोली में काफी श्रद्धा रखते है। मगर ये नीम करोली बाबा कौन थे, जिनके मुरीद केवल विराट कोहली ही नहीं बल्कि मार्क जुकरबर्ग भी है। बहरहाल आश्रम पहुंचने के बाद विराट और अनुष्का ने नीम करोली बाबा की समाधि के दर्शन भी किए।

नीम करोली बाबा कौन थे, जानिए विस्तार से:

यहां गौर करने वाली बात ये है कि नीम करोली बाबा को उनके भक्त हनुमान जी का अवतार मानते है। शायद यही वजह है कि 20वीं सदी में उनकी गिनती महान संतों और दिव्य शक्तियों वाले संतों में होती है। आपको जान कर हैरानी होगी कि बाबा ने अपने जीवन में करीब 108 हनुमान मंदिर बनवाएं थे और वह हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे। यहां तक कि उन्हें लेकर कई चमत्कारिक कहानियां भी प्रसिद्ध है।

अब अगर हम नीम करोली बाबा के आश्रम की बात करे तो उनका आश्रम कैंची धाम में स्थित है और वृंदावन में उनका आश्रम है। जी हां 1964 में उन्होंने कैंची धाम की स्थापना की थी और ऐसा कहा जाता है कि महज 17 साल की उम्र में ही उन्हें काफी ज्ञान प्राप्त हो गया था। इसके साथ ही ऐसा माना जाता है कि नैनीताल के पतंगनगर में स्थित उनके आश्रम में अगर कोई भी भक्त अपनी मुराद लेकर आता है तो वह खाली हाथ वापिस नहीं जाता। बहरहाल इसी जगह पर बाबा की समाधि और हनुमान जी का मंदिर भी है।

नीम करोली बाबा को लेकर काफी कहानियां है प्रचलित :

वही अगर हम बाबा की बात करे तो उनका वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर के एक गांव में हुआ था और ऐसा कहा जाता है कि उनका जन्म करीब 1900 के आसपास हुआ था। जी हां उन्होंने अपनी किशोरावस्था में ही घर छोड़ दिया था और फिर वह साधु बन गए थे। दरअसल ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने नीब करोरी नामक स्थान पर तपस्या की थी। बता दे कि अगर उनका एक आश्रम कैंची नैनीताल में स्थित है तो वही दूसरा आश्रम वृंदावन में स्थित है।

गौरतलब है कि नीम करोली बाबा के बारे में काफी सारी कहानियां प्रचलित है। जैसे कि उनको मानने वाले कहते है कि एक बार उनके भंडारे में घी कम पड़ गया था और इसके बाद उन्होंने कहा कि नदी से पानी ले आओ और फिर उन्होंने इसे घी में बदल दिया था। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि एक भक्त को धूप से परेशान होते देख कर उन्होंने बादल बुला लिए थे और उनके जीवन से जुड़ी कई चमत्कारिक घटनाओं को लेकर किताब भी लिखी गई है। जिसका नाम मिराकल ऑफ लव है।

नीम करोली बाबा के भक्त है कई बड़े सितारे :

वैसे यहां गौर करने वाली बात ये है कि बाबा नीम करोली के भक्त केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी स्थित है। जी हां अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स, स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग भी उनके भक्तों की लिस्ट में शामिल है। बहरहाल ये सब कैंची धाम पहुंच कर बाबा की समाधि के दर्शन भी कर चुके है। ऐसा कहा जाता है कि जब जुकरबर्ग फेसबुक बेचने को लेकर कंफ्यूजन में थे तो स्टीव जॉब्स ने उन्हें यहां जाने की सलाह दी थी।

जी ऐसा कहा जाता है कि स्टीव जॉब्स को एप्पल का लोगो बनाने का आइडिया भी यही से आया था। वो ऐसे कि बाबा नीम करोली को सेब बहुत पसंद थे और यही से उन्हें एप्पल के लोगो का आइडिया मिला था। बहरहाल अब तो आप समझ गए होंगे कि नीम करोली बाबा कौन थे और वह कितने चमत्कारी थे। दोस्तों इस विषय पर आपकी क्या राय है, ये हमें जरूर बताइएगा।

यह भी पढ़ें : बड़ी दिलचस्प है मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान की प्रेम कहानी, इस तरह हुआ था दोनों को प्यार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button