मई में पैदा होने वाले लोगों में होती है इतनी सारी खूबियाँ, कहीं आप तो नहीं इनमें
वैसे तो ये साल जब से शुरू हुआ, तब से इस साल का हर महीना कोई न कोई वायरस लेकर अपने साथ चल रहा है। मगर क्यूकि अब मई का महीना शुरू हो चुका है, तो हम इसी महीने के बारे में कुछ खास बातें करते है। जी हां क्या आप जानते है कि मई महीने में पैदा होने वाले लोगों में कितनी खासियत होती है और इन लोगों की पर्सनालिटी भी काफी अलग होती है। बहरहाल अगर आपका जन्म भी इसी महीने में हुआ है तो यक़ीनन आपको यहाँ अपने बारे में काफी कुछ अच्छा पढ़ने को मिलेगा। तो चलिए अब आपको मई महीने में जन्म लेने वाले लोगों के बारे में कुछ अच्छी और कुछ खास बातें बताते है।
ऐसे होते है मई महीने में जन्मे लोग :
जन्म से ही होते है घमंडी : बता दे कि इस महीने में जन्मे लोग थोड़े घमंडी, सनकी और लापरवाह किस्म के होते है। यही वजह है कि ये लोग गलती करने के बाद भी अपनी गलती नहीं मानते और इन्हे कभी अपनी गलती का एहसास तक नहीं होता। हालांकि जब ये लोग किसी चीज को करने की ठान लेते है तो उसे पूरा करके ही दम लेते है।
दूसरों से उम्मीदें रखने वाले : गौरतलब है कि इस महीने में जन्मे लोग हमेशा बड़ी बड़ी चीजों को पाने की इच्छाएं रखते है, लेकिन अफ़सोस तो इस बात का है कि ये लोग खुद कुछ करने की बजाय हमेशा दूसरों से ही ज्यादा उम्मीदें रखते है। यानि ये लोग खुद आराम करने और दूसरों से काम करवाने में यकीन रखते है।
दुनिया के सामने बनाते है अच्छी छवि : बता दे कि ये लोग घर के सदस्यों, अपने दोस्तों के साथ भले ही किसी भी तरह से रहे, लेकिन दुनिया वालों के सामने अपनी छवि हमेशा अच्छी बना कर ही रहते है। शायद इसलिए क्यूकि इनका ड्रेसिंग सेन्स काफी अच्छा होता है और खूबसूरत दिखने के कारण लोग इनकी तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते है।
रोमांस के मामले में होते है काफी गंभीर :
ईगो से होते है भरपूर : आपको जान कर हैरानी होगी कि इस महीने में जन्मे लोगों में ईगो कूट कूट कर भरा हुआ होता है। खास करके इस महीने में जन्मी लड़कियां छोटी छोटी बातों को लेकर नाराज हो जाती है। हालांकि इनके करीबी लोगो को इनके ईगो वाले नेचर के बारे में पता होता है, लेकिन बाहर वालों को इनका व्यव्हार काफी खराब लगता है।
शादीशुदा लाइफ : बता दे कि मई महीने में जन्मे लोग इस विषय को लेकर काफी गंभीर होते है। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इन्हे शादी से पहले अपनी सीमाओं के बारे में अच्छी तरह से पता होता है और यही वजह है कि शादी से पहले ये लोग किसी अन्य से संबंध बनाना पसंद नहीं करते। इस मामले में ये लोग काफी ईमानदार होते है।
करियर : वही अगर हम इनके करियर की बात करे तो इस महीने में जन्मे लोग जर्नलिस्ट, लेखक, पायलट, डॉक्टर या सफल प्रशासनिक अधिकारी भी बन सकते है। इसके इलावा इस महीने में जन्मी लड़कियां फैशन डिज़ाइनर भी बन सकती है।
तो दोस्तों अब तो आप जान गए होंगे कि मई महीने में पैदा होने वाले लोग कैसे होते है और उनमें कौन कौन सी खूबियां होती है। क्या आपका जन्म भी इस महीने में हुआ है, इसका जवाब हमें जरूर दीजियेगा।