दिलचस्प

उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में आये गजब नजारे, बच्चों ने लिखी पाई ऐसी बातें जूम करके देखें

वैसे तो बोर्ड परीक्षाओं में पास होने के लिए विद्यार्थी कई तरह के जुगाड़ लगाते है। जैसे कि कुछ सिफारिश का सहारा लेते है, तो कुछ इधर उधर फर्रे छुपाते है। वही कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है, जो सवाल का जवाब देने की बजाय अपने इश्क़ की दास्ता ही लिख आते है। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा की जवाब कॉपी को चेक करने का कार्य शुरू हो चुका है। मगर जब जवाब कॉपी को चेक किया गया, तब यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखा कुछ ऐसा नजारा जिसे देख कर परीक्षक भी हैरान रह गए। अब इसमें कोई नयी बात तो नहीं है, क्यूकि हमेशा की तरह इस बार भी जवाब कॉपी में फ़िल्मी गाने और कुछ बेफिजूल की बातें लिखी हुई पाई गई है। जिनका एक नमूना हम आपके सामने पेश करना चाहते है।

 यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखा

 

यूपी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के अजीबोगरीब जवाब :

बता दे कि एक स्टूडेंट ने हिंदी विषय की कॉपी में “मैं तेरे इश्क में मर न जाऊं कही” और तेरे जाने का गम, न तेरे आने का गम के साथ साथ और भी कई फ़िल्मी गाने लिखे है। केवल इतना ही नहीं इसके इलावा एक विद्यार्थी ने तो अंग्रेजी विषय की कॉपी में गुरु वंदना लिखने के साथ साथ अपनी अजीबोगरीब दास्ता भी लिख डाली है। इस मोहतरमा का कहना है कि इन्हें फेल होने से बहुत डर लगता है और अगर ये फेल हो गई तो जी नहीं पाएगी। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र में भी बहुत से विद्यार्थियों ने सिर्फ बेकार की ही बातें लिखी है। यानि ऐसी बातें जिनका परीक्षा में पूछे गए सवाल के जवाब से दूर दूर तक कोई लेना देना ही नहीं है।

 यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखा

परीक्षकों ने नतीजों को लेकर कही ये बात :

इस बारे में परीक्षकों का कहना है कि केवल उन्हीं विद्यार्थियों को नंबर दिए जायेंगे, जिन्होंने सही जवाब लिखा होगा। इसका मतलब ये है कि जिन्होंने फ़िल्मी गाने और इधर उधर की बकवास जवाब कॉपी में लिख कर बेकार के पेज खराब किए है, उनके हाथ कुछ नहीं लगने वाला। वैसे आपको जान कर ख़ुशी होगी कि प्रदेश सरकार की तरफ से ये निर्देश भी जारी किए गए थे कि जिन विद्यार्थियों की जवाब कॉपी में से रूपये निकलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके असर साफ दिख रहा है। जी हां अब विद्यार्थियों ने पास होने के लिए रिश्वत देना बिलकुल बंद कर दिया है। फ़िलहाल तो जो नजारा यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखा है, उसे देखने के बाद यही लग रहा है कि इस बार काफी कम अंकों से ही विद्यार्धी पास हो पाएंगे।

 यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखा

दोस्तों बोर्ड परीक्षा के बारे में आपका क्या कहना है, ये हमें जरूर बताईयेगा।

यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों ने लिखी अजीबो गरीब पास करने की गुहार, देखेंगे तो हंसी से लोटपोट हो जाएंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button