फोर्ड कंपनी के मालिक ने जब रतन टाटा से कहा, तुम नहीं जानते कुछ, तो 9 साल बाद रतन टाटा जी ने दिया ऐसा जवाब
अगर हम रतन टाटा जी की बात करे तो वह एक ऐसी शख्सियत है, जिन्हें पूरी दुनिया बखूबी जानती है और उनकी काबिलियत की तो हर कोई तारीफ करता है। बहरहाल दिग्गज भारतीय उद्योगपति के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रतन टाटा अपनी कमाई का 60% हिस्सा चैरिटी पर खर्च करते है और इसके इलावा भी उनकी दरियादिली के किस्से सामने आते ही रहते है। यहां तक कि जिस सादगी के साथ उन्होंने फोर्ड मोटर्स से अपना बदला लिया है, उससे हर किसी को सबक जरूर लेना चाहिए। जी हां फोर्ड कंपनी के मालिक जिन्होंने कई साल पहले रतन टाटा जी से ये कहा था कि तुम कुछ नहीं जानते, तो ऐसे में उन्होंने इस कंपनी के मालिक को जो जवाब दिया है, उसके बारे में हर किसी को जानना जरूर चाहिए।
फोर्ड कंपनी के मालिक ने रतन टाटा से कही थी ये बात :
अब ये तो सब को पता है कि रतन टाटा किसी पहचान के मोहताज नहीं है और यही वजह से बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई उन्हें जानता है और उनकी सादगी को सलाम करता है। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि रतन टाटा को अपने जीवन में कभी अपमान नहीं सहना पड़ा। मगर ये जरूर सच है कि अब इतने सालों बाद उन्होंने भी अपने अपमान का बदला ले ही लिया। दरअसल बात ये है कि भारतीय उद्योगपति हर्ष गोयनका ने रतन टाटा के जीवन से जुड़ी कहानी का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति और आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रतन टाटा द्वारा फोर्ड कंपनी से उनके बदले की कहानी को दर्शाया गया है। जी हां इसमें दिखाया गया है कि कैसे नब्बे के दशक में टाटा मोटर्स ने अपने कार डिविजन को बेचने के लिए फोर्ड से बात की और लग्जरी कार निर्माता कंपनी के मालिक की तरफ से उन्हें अपमानित किया गया था। जिसके बाद रतन टाटा ने कार डिविजन को बेचने का फैसला टाल कर फोर्ड को सबक सिखाया और इस की फोर्ड कंपनी के मालिक ने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो :
बता दे कि हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि रतन टाटा की प्रतिक्रिया जब फोर्ड द्वारा उन्हें अपमानित किया गया था। वैसे इस वीडियो को देखने के बाद ये साफ पता चलता है कि नब्बे के दशक में रतन टाटा ने अपनी टाटा मोटर्स के जरिए टाटा इंडिका को लॉन्च किया था, लेकिन ये लॉन्चिंग फ्लॉप रही और तब हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अपनी कार डिविजन को बेचने का फैसला करना पड़ा। इसके बाद साल 1999 में रतन टाटा ने फोर्ड मोटर्स के चेयरमैन बिल फोर्ड से सौदे की बात की।
हालांकि ये बात काफी कम लोग जानते होंगे कि बिल फोर्ड ने अमेरिका में इस सौदे को लेकर रतन टाटा का मजाक उड़ाया था और उनका अपमान करते हुए कहा था कि तुम कुछ नहीं जानते, आखिर तुमने पैसेंजर कार डिविजन क्यों शुरू किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर मैं ये सौदा करता हूं तो बड़ा एहसान होगा।
रतन टाटा ने ऐसे लिया अपने अपमान का बदला :
अब यूं तो अपने इस अपमान के बाद रतन टाटा तब शांत रहे और उन्होंने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी। मगर उन्होंने ये फैसला कर लिया था कि वह टाटा मोटर्स का कार डिविजन नहीं बेचेंगे और रात को ही उन्होंने वापिस मुंबई लौटने का फैसला कर लिया। हालांकि उन्होंने अपने इस अपमान का कोई जिक्र तो नहीं किया, लेकिन अब उनका पूरा ध्यान कंपनी के कार डिविजन को बुलंदियों पर पहुंचाने में लग गया था।
बहरहाल उनकी मेहनत रंग भी लाई और करीब नौ साल बाद यानि 2008 में उनकी टाटा मोटर्स दुनिया भर की मार्केट में छा गई। जी हां इस कंपनी की कारें वेस्ट सेलिंग कैटेगरी में सबसे ऊपर आ गई थी। यहां गौर करने वाली बात ये है कि एक तरफ जहां टाटा मोटर्स रतन टाटा के नेतृत्व में ऊंचाई पर पहुंच गई थी, तो वही दूसरी तरफ बिल फोर्ड के नेतृत्व में फोर्ड मोटर्स की हालत काफी खराब हो गई थी। तो ऐसे में डूबती हुई फोर्ड कंपनी को बचाने के लिए रतन टाटा ही आगे आएं और इस तरह से वह अपने अपमान का बदला लेना चाहते थे।
फोर्ड कंपनी के चेयरमैन को अपनी मेहनत से दिया जवाब :
बता दे कि जब फोर्ड बड़े नुकसान को झेल रही थी तब 2008 में रतन टाटा ने चेयरमैन बिल फोर्ड को उनकी कंपनी की सबसे लोकप्रिय जैगुआर और लैंड रोवर ब्रांड को खरीदने का ऑफर दे दिया। यहां तक कि इस सौदे के लिए उन्हें अमेरिका भी नहीं जाना पड़ा, बल्कि उनका अपमान करने वाले बिल फोर्ड को खुद अपनी पूरी टीम के साथ मुंबई आना पड़ा। जी हां मुंबई में रतन टाटा के ऑफर को स्वीकार करते हुए बिल फोर्ड के सुर ही बदल गए थे। इसके बाद टाटा मोटर्स की कार डिविजन के सौदे के समय उन्होंने जो रतन टाटा के लिए कहा था ठीक वही उन्होंने अपने लिए दोहराया।
जी हां फोर्ड चेयरमैन ने मीटिंग के दौरान रतन टाटा को थैंक्यू बोला और कहा कि आप जैगुआर और लैंड रोवर सीरीज को खरीद कर हम पर बहुत बड़ा एहसान कर रहे है। केवल इतना ही नहीं इसके इलावा अगर हम वर्तमान समय की बात करे तो जैगुआर और लैंड रोवर कारें टाटा मोटर्स की सबसे कामयाब सेलिंग मॉडल्स में से एक है। फिलहाल तो हर्ष गोयनका ने रतन टाटा की कहानी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, वह काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर ट्विटर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। दोस्तों आपको यह कहानी कैसी लगी, इस बारे में हमें अपनी राय जरूर दीजिएगा।