वैसे तो बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन आज कल शिल्पा शेट्टी से ज्यादा उनके पति राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए हुए है। जी हां शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का इल्जाम लगा है और ऐसे में वह पुलिस की हिरासत में है। फिलहाल राज कुंद्रा को मुंबई के भायखला जेल में शिफ्ट किया गया है, लेकिन क्या आप जानते है कि जेल की हवा खाने वाले राज कुंद्रा एक आलीशान बंगले में रहते है। बता दे कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी करोड़ों के बंगले में रहते है और काफी महंगी लाइफस्टाइल जीते है। तो चलिए आपको इस बारे में जरा विस्तार से बताते है।
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी जीते है महंगी लाइफस्टाइल :
अब ये तो सब को मालूम ही है कि राज कुंद्रा कितने बड़े बिजनेसमैन है और वह इस समय नौ कंपनियों के डायरेक्टर है। अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो वर्तमान समय में राज कुंद्रा के पास करोड़ों का बिजनेस है। तभी तो वह अपनी पत्नी के हर सपने को आसानी से पूरा कर देते है और शिल्पा शेट्टी के सपने को पूरा करने के लिए राज कुंद्रा ने समुंदर के किनारे घर तक ले लिया। जी हां राज कुंद्रा को मुंबई में एक सी फेसिंग विला चाहिए था और उनका यह सपना भी पूरा हो गया। बहरहाल राज कुंद्रा अपने पूरे परिवार के साथ यही रहते है।
वही अगर हम इस विला की बात करे तो इस विला का नाम किनारा है, जो दिखने में इतना शानदार है, कि हर किसी का ध्यान इसकी तरफ आकर्षित हो ही जाता है। इसके इलावा शिल्पा शेट्टी को अक्सर योगा के वीडियो बनाते हुए भी देखा गया है और वो ये वीडियो अपने घर के गार्डन में ही बनाती है। जहां वह अक्सर अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ योगा करते हुए नजर आती है। बता दे कि गार्डन में बुद्ध की एक खूबसूरत प्रतिमा भी लगी हुई है।
इतने करोड़ का है राज कुंद्रा का बंगला :
फिलहाल तो शिल्पा शेट्टी का घर किसी राजमहल से कम नहीं लगता और शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, तो वह चाय पीते हुए या किताबें पढ़ते हुए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। यही वजह है कि उनका लग्ज़री लाइफस्टाइल सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बना रहता है। अब अगर हम इस बंगले की कीमत की बात करे तो इस बंगले की कीमत करीब सौ करोड़ रुपए है और इस घर का लिविंग एरिया भी काफी शानदार है। यहां तक कि शिल्पा शेट्टी के घर में एक खूबसूरत बार भी है और इसके साथ ही बंगले में इंटीरियर तथा गार्डन के साथ साथ हर एरिया को खास तरीके से सजाया गया है।
बहरहाल शिल्पा शेट्टी का किचन भी काफी खूबसूरत है और यही से वह अक्सर फूड के वीडियो भी शेयर करती रहती है। हालांकि अगर हम शिल्पा शेट्टी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करे तो वह बहुत जल्दी ही हंगामा 2 फिल्म में नजर आएंगी और इसके इलावा वह जल्दी ही निकम्मा फिल्म में भी वापसी कर रही है। जी हां फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें शिल्पा शेट्टी काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही है। मगर फिर भी ट्रेलर को दर्शकों का मिला जुला रिएक्शन ही मिला है। फिलहाल तो राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही है, क्योंकि अगर राज कुंद्रा खुद को बेकसूर साबित नहीं कर पाएं, तो उन्हें लंबे समय की जेल हो सकती है।