जिनका नाम R से शुरू होता है उनमें होती है ढेरों खूबियाँ, कहीं आपका तो नहीं
बता दे कि जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के अल्फाबेट R से शुरू होता है, उनमें बहुत सी खूबियां पाई जाती है। यानि R अक्षर नाम वाले लोगों में ऐसी बहुत सी बातें होती है, जो उन्हें खास बनाती है। बहरहाल अगर आपका नाम भी इसी अक्षर से शुरू होता है, तो यकीनन आप में भी कुछ खास बातें तो जरूर होंगी। तो चलिए अब आपको इस नाम वाले लोगों की शख्सियत से रूबरू करवाते है।
प्रभावशाली व्यक्तित्व के मालिक होते है ये :
गौरतलब है कि इस नाम वाले लोगों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है। जी हां ये न केवल बुद्धिमान होते है, बल्कि उदारता के मालिक भी होते है। इसके साथ ही इनमें इंट्यूशन और आदर्शवाद भी होता है। बता दे कि इस नाम वाले लोग अपने दोस्तों और परिवार का काफी ख्याल रखते है।
कलात्मक और उदार किस्म के होते है ये :
अब अगर हम इनकी खासियत की बात करे तो ये लोग काफी क्रिएटिव होते है। जी हां इन लोगों की रूचि कला और कला से जुडी हर चीज में होती है। इसके इलावा ये लोग हमेशा दूसरों की ख़ुशी को ध्यान में रख कर ही काम करते है और इनकी यही खासियत इनके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाती है। इसके साथ ही इन लोगों की दुनिया भी काफी रचनात्मक और कल्पनाओं से भरी हुई होती है।
दरअसल इन लोगों के काम करने का ढंग काफी अलग होता है और यही वजह है कि इनके काम पर भी इनके व्यक्तित्व की छाप साफ नजर आती है। हालांकि ये भी सच है कि इस नाम वाले लोग महंगी चीजों और सुंदरता की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते है। मगर इनकी सबसे बड़ी खासियत ये भी है कि इस नाम वाले लोग काफी दयालु और उदार किस्म के होते है और इसलिए ये किसी को परेशानी में नहीं देख सकते।
ज्यादा भावुक होने से लोग उठा सकते है फायदा :
बता दे कि कई बार ये लोग जरूरत से ज्यादा इमोशनल हो जाते है और इस वजह से इन्हें कई बार नुक्सान भी झेलना पड़ता है। यहाँ तक कि कुछ लोग इनकी उदारता का जरूरत से ज्यादा फायदा उठाने लगते है। इसलिए इस नाम वाले लोगों को केवल उतनी ही उदारता दिखानी चाहिए, जितनी जरूरत हो, क्यूकि ज्यादा उदार होने से आप खुद ही बेवकूफ लगेंगे।
नकारात्मक बातें भी होती है इन लोगों में :
वही अगर हम इनकी नकारात्मकता की बात करे तो इन लोगों को हर चीज को लेकर जल्दी गुस्सा आ जाता है और कई बार ये दूसरों की मुश्किलों के बारे में सोच कर खुद को ही तनाव से घेर लेते है। यानि ये हर किसी की समस्या को खुद सुलझाना चाहते है।
दुनिया की जरा भी परवाह नहीं करते इस नाम वाले लोग :
बता दे कि इनका नेचर काफी उत्साही किस्म का होता है और इसलिए ये जिंदगी को पूरी जिंदादिली से जीते है। इस नाम वाले लोग काफी स्थिर और मेहनती भी होते है। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि इस नाम वाले लोग दुनिया की परवाह न करके खुद की दुनिया में ही खोये रहते है। जी हां दुनिया वाले इनके बारे में क्या कहेंगे, इन्हे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ ही ये लोग किसी वाद विवाद में पड़ना भी पसंद नहीं करते और इन्हे अपना शांतिप्रिय वातावरण ही सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। बता दे कि ये लोग थोड़े कंजूस होते है और दिल खोल कर खर्च नहीं करते। कुछ लोग इन्हें डिप्लोमैटिक भी कहते है।
तो दोस्तों R अक्षर नाम वाले लोग कैसे होते है, ये तो आपने पढ़ ही लिया होगा और हमें यकीन है कि जो बातें हमने बताई है, वो काफी हद तक सही होंगी।