
मेरी कहानी : शादीशुदा जिंदगी से पक चुकी हूं, अब अपने पति के साथ मजा नहीं आता, विनीता ने बताई अपनी कहानी
बता दे कि आज की कहानी एक शादीशुदा महिला की है, जिसका नाम विनीता है। जी हां विनीता का कहना है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से पक चुकी है और अब उन्हें अपने पति के साथ वैसा मजा नहीं आता, जैसा पहले आता था। ऐसे में उसे समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करे। तो चलिए अब आपको इस कहानी के बारे में विस्तार से बताते है।

शादीशुदा जिंदगी से पक चुकी हूं, विनीता ने बताई अपनी कहानी :
गौरतलब है कि अपनी कहानी बताते हुए विनीता कहती है कि उसकी शादी को तेरह साल हो चुके है और उसकी दो बेटियां है, जो स्कूल में पढ़ती है। हालांकि विनीता की शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी नहीं है और वह अपने पति का काफी सम्मान भी करती है। इसके इलावा रिश्ते की शुरुआत से ही वे दोनों एक दूसरे के साथ काफी वफादार रहे है, लेकिन अब जैसे जैसे समय बीत रहा है, वैसे वैसे हमारी शादीशुदा जिंदगी बेकार होती जा रही है। वो इसलिए क्योंकि विनीता के पति बहुत देर से घर लौटते है और खाना खाने के बाद सीधा सो जाते है।
यहां तक कि हमारा वीकेंड भी घर के कामों को देखने और अपनी बेटियों को समय देने में निकल जाता है। यही वजह है कि अब मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी से पक चुकी हूं और अब मुझे अपने पति के साथ मजा नहीं आता। इसके इलावा बच्चों के बिना हम दोनों डेट पर भी नहीं जाते और ऐसे में हमारे पास एक दूसरे के साथ बिताने के लिए अच्छा समय भी नहीं है। बहरहाल विनीता का कहना है कि मुझे ऐसी जिंदगी नहीं चाहिए, तो बताइए कि मैं अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकती हूं।
एक्सपर्ट ने दी अपनी राय :
इस बारे में मुंबई स्थित तत्वमसि परामर्श केंद्र की संस्थापक जंखाना जोशी का कहना है कि शादीशुदा रिश्ते को चलाने के लिए बड़ी मेहनत लगती है और वो इसलिए क्योंकि समय बीतने के साथ शादी में उत्साह भी कम होने लगता है। जी हां इस रिश्ते में जब जिम्मेदारियां बढ़ती है तो कपल्स के बीच इंटीमेसी धीरे धीरे खत्म सी होने लगती है और आपके केस में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अगर मैं सीधे शब्दों में कहूं तो आप दोनों एक साथ तो रह रहे है, लेकिन आपके बीच भावनात्मक दूरी बढ़ रही है।
ऐसा तब होता है जब प्यार सम्मान और आकर्षण की भावनाओं को सुरक्षा जुड़ाव तथा समझौते में बदल दिया जाता है। इसके बाद एक्सपर्ट कहती है कि आपने बताया कि आपके पति घर लौटने के बाद सीधा खाना खा कर सो जाते है और वीकेंड का समय आप अपनी बेटियों के साथ बिताते है तो ऐसे में आपको अपने रिश्ते के लिए भी समय जरूर निकालना चाहिए।

इस वजह से आपकी शादीशुदा जिंदगी से कम हो सकता है स्नेह :
दरअसल बात ये है कि आप दोनों अपनी दिनचर्या को एक दूसरे से ज्यादा महत्त्व देने लगे है और उस स्नेह तथा उत्साह को पीछे छोड़ दिया है, जिसने रिश्ते की शुरुआत में आप दोनों को करीब लाने में मदद की थी। बेशक मैं इस बात को मानती हूं कि शादी के तेरह साल जिम्मेदारियों का बढ़ना तय है, लेकिन फिर भी मैं आपको यही सलाह दूंगी कि आपको अपने पति के साथ अच्छा समय बिताने के लिए एक दिन तो जरूर निकालना चाहिए।
जी हां इस दौरान आप दोनों कितने भी व्यस्त क्यों न हो, लेकिन फिर भी एक दूसरे को समय जरूर दे और आप दोनों कभी कभी बच्चों के बिना भी नाइट डेट पर जा सकते है। इससे न केवल आप दोनों एक दूसरे के करीब आ जायेंगे बल्कि आपकी शादी में खो चुका स्पार्क भी वापिस आ जाएगा। केवल इतना ही नहीं इसके इलावा बेड टाइम के दौरान आप दोनों ही अपने फोन को दूर रखे और वो इसलिए क्योंकि इससे आपको एक दूसरे से बात करने और एक दूसरे के साथ समय बिताने का ज्यादा वक्त मिलेगा। बहरहाल एक्सपर्ट की राय से विनीता का वैवाहिक जीवन ठीक होगा या नहीं ये तो हम नहीं जानते, लेकिन अगर आपकी जिंदगी में कोई समस्या है तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है और हम बिना आपकी पहचान जाहिर किए आपकी समस्या का समाधान जरूर बताएंगे।
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, मिलते है जल्दी ही एक नई कहानी के साथ तब तक के लिए आप सभी को नमस्कार। हम आपके लिए लगातार ऐसी ही दिलचस्प कहानी लेकर आते रहेंगे, लगातार ऐसी ही कहानी पढ़ने के लिए आप हमारे Indian News Room App को डाउनलोड कर लें। अगर आपको ये कहानी और इसमें निहित राय पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल मत भूलना।
नोट : सभी फाइल फोटोज, सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं। कहानी में प्रयोग किए गए नाम, स्थान आदि काल्पनिक हो सकते हैं।