आपको बीते बचपन की यादों में ले जायेंगे ये मासूम से खेल, देखिये तस्वीरें
अगर हम वर्तमान समय की बात करे तो आज के समय में लोग अपने जीवन में इतने ज्यादा व्यस्त हो चुके है कि उन्हें खुद के साथ भी समय बिताने का मौका नहीं मिलता। जब कि पहले के समय में लोग कई तरह के खेल भी खेलते थे और जीवन का पूरा आनंद भी लेते थे। वही आज के समय में सभी लोग मोबाइल और टीवी की दुनिया में जैसे सब कुछ भूल ही चुके है। ऐसे में हम आपको कुछ खास तस्वीरें दिखा कर आपके बीते बचपन की यादों में ले जाना चाहते है और हमें यकीन है कि इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको अपना गुजरा हुआ बचपन जरूर याद आ जाएगा।
Childhood Memories
बचपन के अनोखे खेल :
इस तस्वीर को देखने के बाद आपको ये तो समझ आ ही गया होगा कि ये पांच गोटी वाला खेल है, जिसे आपने भी बचपन में खूब खेला होगा और इस खेल के खूब मजे लिए होंगे।
अब अगर हम चोर और सिपाही वाले खेल की बात करे तो इस खेल को घर में ही नहीं स्कूल में भी आपने अपने दोस्तों के साथ कई बार खेला होगा। वैसे भी जब घर में बच्चों की पूरी मंडली जमा होती थी, तब ये खेल खेलने में काफी मजा आता होगा।
वैसे आपने अपने बचपन में कंचे भी बहुत खेले होंगे और बचपन में एक कंचे से दूसरे कंचे को निशाना लगाना करीब हर बच्चे का पसंदीदा खेल हुआ करता था।
बीते बचपन की प्यारी यादें :
वही अगर हम इन पटाखों की बात करे तो इन्हें दीवाली से पहले ही घर में ला कर दीवार से फोड़ा जाता था। जी हां छोटी सी लाल रंग की स्टीकर की तरह दिखने वाली इन गोलियों को फोड़ने में बड़ा मजा आता था।
वैसे ये खेल तो अब भी आप फ्री समय में काफी खेलते होंगे, क्यूकि इस खेल को खेलने के लिए सिर्फ हाथ की उँगलियों का ही इस्तेमाल करना पड़ता है। जी हां हाथ से ही चिड़िया और कई पक्षी उड़ाने में बड़ा मजा आता था।
बता दे कि वर्तमान समय में जैसे लोगों को अलग अलग तरह के मोबाइल खरीदने की आदत है, ठीक वैसे ही बचपन में कुछ बच्चों को रंग बिरंगे कंचे जमा करने की आदत थी। जी हां रंग बिरंगे कंचे जमा करने के बाद बाकी दोस्तों को दिखाना ही बचपन में खुद की शान समझी जाती थी।
बहरहाल इन तस्वीरों को देख कर सिर्फ आप ही नहीं बल्कि कोई भी अपने बीते बचपन की यादों में खो जाएगा और अपने पुराने दिनों को चाहते हुए भी वापिस नहीं ला पायेगा।