दिलचस्पलाइफस्टाइल

नई शादी होने वाली है तो लड़कियों को पता होनी चाहिए ये खास बातें, पहली बार मे ही जीत लेंगी अपने दूल्हे का दिल

इसमें कोई शक नहीं कि शादी करना जीवन का एक बहुत ही बड़ा फैसला होता है, जिसे अगर समझदारी से निभाया जाएँ तो ये उम्र भर बड़े प्यार से निभाया जा सकता है। हालांकि शादी से पहले केवल लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी काफी नर्वस होते है, लेकिन इस दौरान लड़कियों के मन में क्या चल रहा होता है, ये केवल वही लड़की समझ सकती है, जो दुल्हन बनने वाली हो। यानि आप अगर जल्द बनने वाली है दुल्हन, तो एक बार जरूर जान ले ये खास बातें, ताकि दुल्हन बनने के बाद आपकी नर्वसनेस थोड़ी सी कम हो सके।

जल्द बनने वाली है दुल्हन

दुल्हन बनने से पहले जान ले ये बातें :

बता दे कि भले ही आप लव मैरिज करे या अरेंज मैरिज लेकिन डर दोनों में उतना ही लगता है। अब ये बात अलग है कि लव मैरिज में जब दो लोगों की शादी होती है, तो वो एक दूसरे के बारे में काफी कुछ पहले से ही जान चुके होते है, जिसके चलते वे दोनों एक दूसरे के साथ सहज महसूस करते है। मगर यदि हम अरेंज मैरिज की बात करे तो इसमें दो अजनबी लोग शादी के बाद एक रिश्ते में बंध जाते है और अपने रिश्ते को सही तरह से निभाने के लिए एक बार ये खास बातें जरूर जान ले।

शादी होने के बाद कभी भी दुल्हन का लिबास खुद न बदले, क्यूकि भारतीय पुरुषों को अपनी दुल्हन का लिबास धीरे धीरे खोलना अच्छा लगता है। वैसे तो आपने फिल्मों में कई बोल्ड ड्रेसेज देखी होंगी, लेकिन अपने खास दिन पर आप अगर कुछ अलग पहनेंगी तो ज्यादा बेहतर होगा।

गौरतलब है कि शादी के मौके पर दुल्हन हमेशा काफी भारी कपड़े और ज्वैलरी पहनती है और ऐसे में वो ये सब चीजें निकालने के लिए बेचैन सी रहती है। मगर किसी भी हालत में इन चीजों को खुद से उतारने की गलती न करे, क्यूकि ये काम अपने पति को ही करने दे। आपको केवल शर्म और हया के साथ अपने पति का साथ देना है।

दुल्हन बनने से पहले हर लड़की को जान लेनी चाहिए ये बातें :

जल्द बनने वाली है दुल्हन

यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि दूसरों के सामने छेड़छाड़ वाली बातें जरा धीरे ही बोले, लेकिन जब आप दोनों एक दूसरे के साथ हो तब छेड़छाड़ करने पर आवाज तेज रखे। वो इसलिए ताकि जब आपका पार्टनर आपको चुप रहने को कहे, तब आप उनके सामने कोई शर्त रख सके। जी हां छेड़छाड़ के इस खेल में यकीनन आपको काफी मजा आएगा।

बता दे कि जब आप दोनों एक दूसरे के पास बैठे हो, तब अपने पार्टनर की संवेदनशील जगह को स्पर्श करे, इससे आपके पार्टनर और भी उत्तेजित हो उठेंगे। इससे आपकी रोमांटिक लाइफ की शुरुआत काफी अच्छी होगी।

अब यूँ तो वर्तमान समय में लड़कियां इतनी ज्यादा समझदार हो चुकी है कि उन्हें कुछ समझाने की जरूरत ही नहीं पड़ती, लेकिन फिर भी दुल्हन बनने से पहले थोड़ा सा डर तो हर लड़की को लगती है। इसलिए आप अगर जल्द बनने वाली है दुल्हन तो इन बातों का ध्यान जरूर रखे और अपनी शादीशुदा लाइफ को खूब एन्जॉय करे।

यह भी पढ़ें : प्राचीन समय में गोरा होने के लिए रानियां लगाती थी ये बहुत ही खास चीजें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button