इस फोटो पर इवांका ने ट्विटर पर दिया बहुत हास्य जवाब, सब हँस कर हो गए लोटपोट
जब से डोनाल्ड ट्रम्प और उनका पूरा परिवार भारत के दौरा करके वापिस गए है, तब से उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और मीम्स वायरल हो रहे है। बता दे कि डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी से ज्यादा उनकी बेटी इवांका सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जी हां इवांका ट्रम्प जब भारत आई थी, तब उन्होंने ताजमहल की सैर की थी। ऐसे में उन्होंने ताजमहल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि दिलजीत दोसांझ के मीम पर इवांका ट्रम्प ने जो जवाब दिया है, वो अब काफी वायरल हो रहा है।
दिलजीत दोसांझ का मजेदार ट्वीट :
दरअसल बात ये है कि इवांका ट्रम्प में ताजमहल की सैर तो अपने पति के साथ ही की थी, लेकिन उनके जो मीम्स बनाये गए है, उनमें दिलजीत दोसांझ के इलावा बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी भी नजर आ रहे है। हालांकि इवांका ने इन सब मीम्स पर नाराजगी न जताते हुए बड़े ही खास अंदाज में इसका जवाब दिया। सबसे पहले तो बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मॉर्फ तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की और उसके बाद कैप्शन में लिखा कि मैं और इवांका। इसके बाद दिलजीत ने लिखा कि पीछे ही पड़ गई थी कि ताजमहल देखना है। तो ऐसे में मैं उन्हें ताजमहल ले गया और करता भी क्या। वैसे इसके बाद दिलजीत ने मजाक वाला इमोजी भी बनाया है, ताकि उनके कैप्शन का किसी को बुरा न लगे। यानि ये कैप्शन दिलजीत ने बड़े ही मजाकिया तरीके से लिखा है।
दिलजीत दोसांझ के मीम पर इवांका ट्रम्प ने दिया यह जवाब :
केवल इतना ही नहीं इसके इलावा इवांका ने भी दिलजीत के इस ट्वीट का जवाब दिया है। जी हां उन्होंने लिखा है कि मुझे शानदार ताजमहल ले जाने के लिए शुक्रिया दिलजीत दोसांझ। इसके साथ ही इवांका का कहना है कि यह उनका सबसे बेहतरीन अनुभव था। बता दे कि इवांका ट्रम्प ने उस ट्वीट का भी जवाब दिया है, जिसमें उनके साथ मनोज वाजपेयी नजर आ रहे है। फ़िलहाल तो इवांका ट्रम्प ने भारतीय लोगों की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत का दौरा करने के बाद कई नए दोस्त बनाएं। बहरहाल इवांका ट्रम्प ने अपनी ताजमहल वाली तस्वीर को ट्विटर पर पिन टू टॉप पर रखा है।
अब दिलजीत दोसांझ के मीम वाला ट्वीट और इवांका का जवाब आप खुद इन तस्वीरों में देख सकते है और दोस्तों आपको ये मीम्स कैसे लगे, इस बारे में हमें जवाब जरूर दीजियेगा।