24 साल की क्षमा बिंदु ने खुद से की शादी, बिना दूल्हे लिए सात फेरे, कायम की आत्म प्रेम की मिसाल
बता दे कि गुजरात के वडोदरा में रहने वाली चौबीस साल की क्षमा बिंदु ने किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही शादी करके एक नई मिसाल कायम की है। जी हां 24 साल की क्षमा बिंदु ने किसी की परवाह न करते हुए खुद के साथ ही सात फेरे लिए और अब वह जल्दी ही इस शादी को रजिस्टर्ड भी करवाने वाली है। बहरहाल यह शादी पूरे रीति रिवाजों के साथ की गई है और इस शादी की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर दी गई है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि क्षमा बिंदु ने सब के सामने यह वादा किया था कि वह खुद से ही शादी करेंगी और उन्होंने अपना यह वादा बखूबी निभाया।
24 साल की क्षमा बिंदु ने खुद से ही शादी :
बता दे कि क्षमा बिंदु ने 11 जून को खुद से शादी करने का ऐलान किया था, लेकिन किसी भी तरह के वाद विवाद से बचने के लिए उन्होंने तय की गई तारीख से पहले ही शादी कर ली। जी हां उन्होंने यह शादी वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने ही घर में की थी। यहां तक कि शादी के दौरान उन्होंने हल्दी, मेंहदी और सिंदूर लगाने की सब रस्में भी बखूबी निभाई। हालांकि ये बात अलग है कि इस शादी में कोई दूल्हा या बाराती मौजूद नहीं थे।
ग़ौरतलब है कि शादी के बाद क्षमा ने एक वीडियो के द्वारा सब को धन्यवाद भी दिया और ये भी कहा कि उनका समर्थन और प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सब का बहुत बहुत शुक्रिया। इसके साथ ही उन्होंने उन सब का भी शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उन्हें बधाई दी है और उस चीज से लड़ने की ताकत दी, जिसमें वह यकीन करती है। बहरहाल जब क्षमा बिंदु ने शादी का ऐलान किया था, तो उनके घर में लोगों का तांता लगने लगा था। इसके इलावा बीजेपी के एक नेता ने भी इस शादी का विरोध करते हुए इस तरह की शादियों को हिंदू धर्म के खिलाफ बताया था और ये भी कहा कि क्षमा को मंदिर में शादी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
राजनेताओं ने भी उठाए इस शादी पर सवाल :
वही दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने उनकी शादी को पागलपन का उदाहरण बताया। यही वजह है कि इन विवादों से बचने के लिए ही क्षमा बिंदु ने तय की गई तारीख से पहले शादी कर ली। बता दे कि क्षमा बिंदु ने शादी की फोटो शेयर करने के बाद लिखा कि घर के बाहर नो मीडिया के बोर्ड के बावजूद भी मीडिया मेरे घर पर आ रही है। इसलिए वह विनती करती है कि कृपया मीडिया यहां न आएं, क्योंकि वह कोई ऑनलाइन इंटरव्यू नहीं देंगी।
हालांकि इसके बावजूद भी अगर आप लोग आएंगे तो वह अपना फ्लैट खाली कर देंगी। जी हां क्षमा बिंदु ने लिखा कि उनकी शादी कल ही हुई है, इसलिए उन्हें एंजॉय करने दीजिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि सब को पता है कि शादी हुई है तो अब यह शादी रजिस्टर भी जरूर होगी। वैसे क्षमा बिंदु ने यह भी बताया कि उन्होंने ये चेक किया है कि क्या इससे पहले भी इस तरह की शादी हुई है, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिली। यानि वह ऐसा करने वाली पहली लड़की है और उन्हें लगता है कि वह भारत में आत्म प्रेम की मिसाल जरूर कायम कर पाएंगी।
खुद से शादी करके क्षमा बिंदु ने कायम की मिसाल :
इसके बाद क्षमा बिंदु ने कहा कि खुद से विवाह करने का मतलब अपना होने की प्रतिबद्धता और खुद के लिए ही बिना शर्त का प्यार है। बहरहाल उनके इस फैसले में उनके माता पिता भी उनके साथ है और उन्होंने भी अपना आशीर्वाद दिया है। हालांकि शादी के बाद से इस बारे में न तो क्षमा का और न ही उनके परिवार वालों का कोई बयान सामने आया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जो व्यक्ति खुद से शादी करता है उसे सोलोगैमी या ऑटोगैमी कहा जाता है और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस तरह की शादियों का कोई डेटा नहीं रखा जाता। यहां तक कि ऐसी शादियों को ट्रैक करना भी मुश्किल होता है और ऐसी शादियों को कानूनी रूप से मान्यता भी नहीं मिलती। फिलहाल 24 साल की क्षमा बिंदु ने खुद से शादी करके जो मिसाल कायम की है, उसके बारे में हर कोई चर्चा कर रहा है। दोस्तों इस शादी के बारे में आपकी क्या राय है, इसका जवाब हमें जरूर दीजियेगा।