हार्दिक पांड्या ने पोस्ट की अपने बेटे की तस्वीर, लोगों ने कहा बिल्कुल अपने पापा पर गया है, जूम करके देखें आप भी
अगर हम भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाडी हार्दिक पांड्या की बात करे तो पापा बनने के बाद वह काफी खुश है। जी हां क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा ने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है, जो हाल ही में दो महीने का हुआ है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने अपने बेटे की खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे देख कर लोगों ने काफी सारे कमेंट्स किए है, लेकिन ये कमेंट्स अच्छे है या बुरे, वो तो आपको खुद पढ़ने के बाद पता चल ही जाएगा। गौरतलब है कि जो तस्वीर नताशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, उस तस्वीर में उनका क्यूट सा बेटा उनकी गोद में है और कैमरे की तरफ देख रहा है।
हार्दिक पांड्या की पत्नी ने शेयर की बेटे की तस्वीर :
वही इस तस्वीर को देख कर लोगों का कहना है कि अगस्त्य एकदम अपने पापा की कार्बन कॉपी है। यानि वह दिखने में एकदम हार्दिक पांड्या जैसा है और हार्दिक के बेटे के चेहरा हुबहू उनसे मिलता है। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि सगाई करने के कुछ ही समय बाद हार्दिक और नताशा ने बेबी होने की खुशखबरी लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया काफी हैरान कर देने वाली थी। वो इसलिए क्यूकि हार्दिक और नताशा की शादी के बारे में काफी कम लोग ही जानते थे और ऐसे में बेबी की खबर मिलना सच में काफी हैरान कर देने वाला है।
एक जनवरी से शुरू हुआ था हार्दिक और नताशा का रिश्ता :
वैसे जो लोग नहीं जानते, उन्हें हम बताना चाहते है कि हार्दिक पांड्या ने एक जनवरी को दुबई में नताशा को प्रपोज किया था और एक अंगूठी गिफ्ट की थी। वही दूसरी तरफ हार्दिक और नताशा के बेटे का नाम तीस जुलाई को हुआ था। अब अगर हम टेक्निकल रूप से देखे तो इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल होगा कि प्रपोज करने से पहले हार्दिक और नताशा के बीच कोई रिश्ता नहीं था। बहरहाल अगर हम वर्तमान समय की बात करे तो हार्दिक पांड्या फ़िलहाल यूएई में है और आईपीएल मैच खेल रहे है। मगर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। जी हां खास करके इन दिनों वह इंस्टाग्राम पर वह अपने बेटे की तस्वीर शेयर करती रहती है।
बिग बॉस और नच बलिए जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी है नताशा :
गौरतलब है कि नताशा एक सर्बियन मॉडल है, जो नच बलिए में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ हिस्सा लेने के बाद काफी चर्चा में आई थी। हालांकि नताशा बॉलीवुड फिल्म सत्याग्रह में भी काम कर चुकी है, जिसे प्रकाश झा द्वारा डायरेक्ट किया गया था। इसके इलावा नताशा ने बिग बॉस आठ में भी हिस्सा लिया था और उन्होंने कई सुपरहिट गानों पर अपने डांस का प्रदर्शन भी दिखाया है। यहाँ तक कि नताशा कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी कुछ डांस नंबर कर चुकी है। फिलहाल तो नच बलिए के बाद वह किसी भी रियलिटी शो में नजर नहीं आई और आज कल नताशा अपना ज्यादातर समय अपने बेटे के साथ ही बिताती है।