दिलचस्प

महिला IPS को साधारण लड़के से फेसबुक पर हुआ प्यार और फिर दोनों ने कर ली शादी-हैरान कर देगी ये प्रेम कहानी

एक कहावत है कि प्यार में जाति, धर्म और अमीरी-गरीबी नहीं देखी जाती। कब किसको किससे प्यार हो जाये यह कहा नहीं जा सकता। ठीक एक ऐसा ही मामला सामने आया है कि एक आईपीएस लड़की को एक सदाहरण से लड़के से प्यार हो गया। इतना ही बल्कि प्रेमी युगल ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह भी कर लिया।

गुजरात राज्य में एक खूबसूरत महिला IPS अफसर की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। इन महिला IPS अफसर को अपने फेसबुक फ्रेंड से प्यार हो गया। सोशल मीडिया के माध्यम से इनकी दोस्ती धीरे धीरे काफी गहरी होती गयी।

फिर अपने प्यार को अंजाम देने के लिए इन दोनों ने एक दूसरे के साथ जन्म जन्म के बंधन को एक दूसरे के साथ अटूट रिश्तो में बांधकर शादी करने का फैशल किया. इनका प्यार परवान चढ़ा और सोमवार को महिला अफसर अपने उसी फेसबुक फ्रेंड के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गईं।

यह महिला IPS अफसर अहमदाबाद की डीसीपी उषा राडा हैं। ऊषा राडा अपने फेसबुक फ्रेंड नरेश देसाई के साथ शादी की। गौर करने वाली बात यह है कि ऊषा राडा और नरेश पहले कभी एक-दूसरे से नहीं मिले थे। ऊषा ने नरेश के साथ सिर्फ फेसबुक पर ही चैट की थी।

बातचीत दोस्ती में बदली और फिर दोस्ती को प्यार में बदलते देर न लगी। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। बताते चलें कि नरेश देसाई लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सर्विस करते हैं। 17 मई को दोनों पहली बार एक-दूसरे से तब मिले, जब नरेश शादी के लिए अहमदाबाद पहुंचे।

आपकी जानकारी के लिए हम यहां आपको बता दें कि ऊषा राडा का काफी सालो पहले ही शादी हो चुकी थी लेकिन आपसी अनबन की वजह से उनका और उनके पति का एक दसूरे के साथ रहना काफी मुश्किल हो गया फिर उन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लिया।

ऊषा की बेटी जो अमेरिका में रहती है, वह भी शादी में शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंची ऊषा राडा और नरेश देसाई ने कोर्ट मैरिज की और फिर परिचित लोगों के लिए एक रिसेप्शन फंक्शन आयोजित किया।

उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी ये जानकारी पसंद आई होगी। आप को ये जानकारी कैसी लगी हमे अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button