खबरेंदिलचस्पदेश

135 करोड़ के भारत में सिर्फ दो लोगों से मिलकर इनकी जिंदगी को बदल गए ट्रम्प और इवांका

10 तो सब को मालूम है कि बीते सोमवार अमेरिका के प्रसिद्ध राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ भारत के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान ट्रम्प की पत्नी और उनकी बेटी इवांका उनके साथ नजर आएं। सबसे पहले तो ट्रम्प और उनका परिवार अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पहुंचे और उसके बाद आगरा के ताज महल को निहारने के लिए वहां पहुंचे। बता दे कि इस भारत यात्रा के दौरान डोनाल्ड और इवांका ट्रम्प ने इन दो लोगों का दिन यादगार बना दिया। दरअसल बात ये है कि जब लोगों को पता चला कि डोनाल्ड ट्रम्प अपने परिवार के साथ भारत आ रहे है, तब लाखों लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी। हालांकि लोग इन्हें करीब से तो नहीं देख पाएं लेकिन दूर से ही ट्रम्प और उनके परिवार के दर्शन जरूर किए।

इन दो लोगों का दिन

इवांका ट्रम्प ने सोफिया खेरीचा के साथ ली सेल्फी:

इन दो लोगों का दिन

 

वही अगर हम उन दो लोगों की बात करे तो उनमें से एक का नाम तो सोफिया खेरीचा है। बता दे कि जब ट्रम्प अमेरिका से भारत के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पहुंचे, तब लाखों लोगों ने उनका स्वागत किया। तभी ट्रम्प की बेटी इवांका ने अहमदाबाद की ऑन्तरप्रन्योर सोफिया खेरीचा को एक बड़ा सरप्राइज दिया। गौरतलब है कि इवांका ट्रम्प बेहद ही सिंपल तरीके से वहां के स्थानीय लोगों के साथ आ कर बैठ गई। फिर जब सोफिया ने उनसे कहा कि क्या वे उनके साथ सेल्फी ले सकते है तो वह मान गई। जी हां यह पल वहां मौजूद सभी लोगों के लिए काफी ख़ुशी का पल था। इसके बाद खेरीचा का पूरा ग्रुप सेल्फी लेने के लिए पहुँच गया। इस बारे में सोफिया खेरीचा का कहना है कि इवांका काफी विनम्र स्वभाव की है और वह भारत आ कर काफी खुश नजर आई।

गाइड नितिन सिंह को डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया बैज:

इन दो लोगों का दिन

अब अगर हम दूसरे व्यक्ति की बात करे तो अहमदाबाद के बाद ट्रम्प परिवार आगरा पहुंचा। यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि आगरा का ताज महल दिखाने वाले गाइड का नाम नितिन सिंह है। जी हां जब नितिन सिंह ट्रम्प परिवार को ताज महल दिखा रहे थे तब यह उनके लिए काफी बेहतरीन पल था। बता दे कि नितिन ने ताज महल के इतिहास और इसकी अहमियत के बारे में ट्रम्प परिवार को काफी बखूबी से समझाया। बहरहाल नितिन के काम से खुश हो कर ट्रम्प ने उन्हें एक बैज भी दिया। इस बारे में नितिन का कहना है कि वह इस तोहफे को जीवन भर इस तोहफे को संभाल कर रखेंगे। यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इवांका ने सोफिया खेरीचा के साथ सेल्फी लेकर और डोनाल्ड ट्रम्प ने नितिन सिंह को बैज दे कर इन दो लोगों का दिन यादगार बना दिया।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी, इस बारे में हमें अपनी राय जरूर दीजियेगा।

यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं की नयी सूची जारी, ना ट्रम्प ना मोदी, देखे कौन है नंबर 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button