
अंबानी परिवार को आज के दिन देशभर में हर कोई जानता है. लेकिन इनके जानने का सारा श्रेय उनके पिताजी धीरूभाई अंबानी को जाता है. क्योंकि उन्होंने इस विशाल बिजनेस को खड़ा किया था. अंबानी परिवार को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले धीरूभाई अंबानी बहुत ही गरीब परिवार से थे. 28 दिसंबर 1932 को गुजरात में जन्मे धीरू भाई ने बिजनेस को इतना बढ़ा दिया कि आज के दिन पूरी दुनिया उनको जानती है. लेकिन इस बिजनेस के पीछे उन्होंने बहुत मेहनत की तब जाकर उन्होंने यह सफलता हासिल की थी. Dhirubhai Ambani Lifestory
भेलपुरी बेचा करते थे धीरूभाई :
अंबानी आपको बता देगी शुरुआती दौर में धीरूभाई अंबानी के पास पैसा और रुतबा बिल्कुल भी नहीं था. उन्होंने गरीबी का वह दौर देखा है जब वह मुंबई की सड़कों पर भेलपुरी भेजते थे. एक समय पर एक शख्स ने उनको कहा था कि एक दिन वे बहुत बड़े बिजनेसमैन बनेंगे. और आखिरकार उनकी बात सच हुई उन्होंने साल 1970 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी. उसके बाद तो धीरे-धीरे वह कामयाबी की तरफ बढ़ने लगे और आज के दिन उनके इस बिजनस ने अरबों की संपत्ति खड़ी कर दी.
एक शख्स ने की थी करोडपति बन्ने की भविष्यवाणी :
आपको बता देगी धीरुभाई के बारे में भविष्यवाणी करने वाला कोई और नहीं बल्कि आज के दिन मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ के पिता का काकूलाल थे. और इस बात का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. जैकी श्रॉफ के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इस कारण वे ज्योतिषी का काम करते थे. और उसी दौरान उन्होंने धीरूभाई अंबानी को लेकर भविष्यवाणी की थी कि वह एक दिन करोड़पति बनेंगे. उनकी यह बात सुनकर धीरूभाई अंबानी हंसने लगे थे क्योंकि उनको इस बात पर यकीन नहीं हुआ. Dhirubhai Ambani Lifestory
इस तरह हुई करियर की शुरुआत :
परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इस कारण से धीरूभाई अंबानी को परिवार का पालन पोषण करना पड़ता था. और उन्होंने इसी कारण से पढ़ाई छोड़कर मुंबई में भेलपुरी भेजना शुरू कर दिया. सन 1958 में वह मुंबई से कुछ पैसे कमा कर लौटे तो उन्होंने मसालों का काम करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने रिलायंस कंपनी खोली और वे आगे बढ़ते चले गए.
धीरुभाई की पसंद थी नीता अम्बानी :
भले ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने एक दूसरे को पहले ही पसंद कर लिया था. लेकिन आपको बता दे धीरूभाई अंबानी उसको अपने बेटे की बहू बनाने के बारे में पहले सोच चुके थे. क्योंकि जब उन्होंने एक फंक्शन में उनको डांस करते हुए देखा तो काफी आकर्षित कर लिया था और उन्होंने सोचा कि क्यों ना इनको मुकेश की बीवी के रूप में अपना लिया जाए.
यह भी पढ़े : सस्ता नेटवर्क देने के बाद अब अम्बानी देंगे सस्ते घर, इस शहर से होगी शुरुआत