जब दूल्हे को देखने के लिए बालकनी पर पहुंची दुल्हन, तो हुआ कुछ ऐसा कि सब देखते रह गए
इसमें कोई दोराय नहीं कि शादी का दिन दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए बेहद खास होता है और ऐसे में इस खास दिन पर दोनों बहुत ही उत्सुकता से तैयार भी होते है। जी हां शादी के मौके पर जब दूल्हा दुल्हन पूरी तरह तैयार हो जाते है तो वे एक दूसरे को देखने की इच्छा भी रखते है। बहरहाल आज हम आपको जो स्टोरी बताने वाले है वो भी कुछ ऐसी ही है, जिसमें दुल्हन जब दूल्हे को देखने बालकनी पर पहुंची तो कुछ ऐसा हुआ कि सब देखते ही रह गए।
जब दूल्हे को देखने बालकनी पर पहुंची दुल्हन तो हुआ कुछ ऐसा :
बता दे कि जब घर में शादी का माहौल होता है तब दूल्हा दुल्हन ही नहीं बल्कि पूरा परिवार खुशियों से झूम रहा होता है। वही जिस स्टोरी की हम बात कर रहे है, उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो में दुल्हन का अंदाज देख कर आप भी दुल्हन के इस अंदाज के फैन हो जायेंगे। जी हां इस वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि बारात मैरिज हॉल के बाहर पहुंच चुकी है और जब दुल्हन को यह बात पता चलती है तो वह भाग कर बालकनी तक पहुंच जाती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दुल्हन का वीडियो :
इसके बाद वह दूल्हे को प्यार से निहारती है। बहरहाल दूल्हे को शादी की ड्रेस में देख कर दुल्हन का दिल खुश हो जाता है। गौरतलब है कि ये सब देखने के बाद दुल्हन के चेहरे की चमक बढ़ती जाती है और फिर जब दूल्हा अंदर एंट्री करता है तो बालकनी पर खड़ी दुल्हन की खुशी दोगुनी हो जाती है। मगर इस दौरान दुल्हन यह भी सोचती है कि कोई उसे देख न ले, इसलिए वह छुप छुप कर बारात और दूल्हे को निहारती है।
देखते ही बन रही थी दुल्हन की खुशी :
यहां गौर करने वाली बात ये है कि दुल्हन के चेहरे की प्रतिक्रिया को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने पार्टनर को देखने के लिए कितनी बेताब थी और फिर जब वह अपने दूल्हे को देख लेती है तो कैमरे के सामने आ कर शरमाने लगती है। इसके बाद वह डांस करते हुए भी दिखाई देती है और आखिर में वह हंसते हुए कमरे में चली जाती है। बहरहाल यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर द ब्राइड नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। फिलहाल तो जब दूल्हे को देखने बालकनी पर पहुंची दुल्हन तो उसके रिएक्शंस देखने लायक थे और दुल्हन की इसी प्रतिक्रिया ने सब का दिल जीत लिया।