कुंभ का मेला एक बहुत बड़ा मेला है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि 15 जनवरी से प्रयागराज में कुंभ का मेला शुरू हो चुका है और इस बड़े महा आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से साधु संत और महात्मा आ रहे है। कुंभ का मेला बाबा, महात्मा और भक्तों के आने से यहां पर आकर्षण का केंद्र बन जाता है। जैसा कि हर साल यहाँ पर अनेक साधु और बाबा आते है। तो इस साल भी प्रयागराज के कुंभ में अनेक तरह के आकर्षक और अनोखे बाबा आए हुए है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे बाबाओं से परिचित करायेंगे जो प्रयागराज के आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
7 Greatest Baba of Prayagraj Kumbh
भस्मधारी बाबा :
जैसा कि उनके नाम से ही हमें पता लग गया है की इनका भस्म के साथ कुछ ना कुछ मिलान तो जरूर है। अगर हम इनके परिवार की बात करें तो मात्र 8 साल की उम्र में ही माता पिता की मृत्यु हो गई थी और इस दुखद घड़ी में ये सारी मोह माया को त्यागकर साधु बनने के लिए निकल पड़े थे। और उन्होंने 3 साल की कड़ी परीक्षा के बाद इन्होने ये मुकाम हासिल किया। उन्होंने 2001 एक के बाद बस भस्म को ही अपना कवच बना लिया।
खड़ेश्वरी बाबा :
अगर हम बात करें खड़ेश्वर बाबा की तो यह पिछले तीन-चार सालों से एक ही पैर पर खड़े रहते है और ऐसा बताया जा रहा है कि वे एक बार भी लेटे नही है। ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने एक संकल्प ले रखा है, उनका कहना है कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो नहीं होता वे ऐसे ही एक पैर के सहारे खड़े रहेंगे। यह दृढ़ निश्चय करके ही इस निर्णय तक पहुंच पाए है और हम उम्मीद करते है कि इनका यह संकल्प जरूर पूरा हो।
रुद्राक्ष बाबा :
अब हम जिस बाबा की बात करने जा रहे हैं उनको रुद्राक्ष के नाम से जानते है जिनका नाम शिवयोगी है। जोकि इस मेले के सबसे अधिक आकर्षण के केंद्र बने हुए है। उन्होंने अपने शरीर पर लगभग 11000 रुद्राक्ष की 500 माला डाल रखी है। जो की बड़ी दिलचस्प बात है क्योंकि ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं और यह भी बता दे कि उनको यह सारी रुद्राक्ष किसी ने भेंट दी है उनके द्वारा खरीदी गई कोई भी रुद्राक्ष नही है। 7 Greatest Baba of Prayagraj Kumbh
गोल्डन बाबा :
कुंभ के प्रयागराज में गोल्डन बाबा मौजूद है जो अपनी छटा से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। सोने से बने अनेक प्रकार से अनेक प्रकार के गहनों से शो वित्तीय बाबा गोल्डन बाबा के नाम से जाने जाते है। खबरों के मुताबिक कुंभ के हर मेले में यह दिखाई देते है और हर बार उनके आभूषणों की संख्या बढ़ती ही चली जाती है। लोगो की इनके प्रति काफी दिलचस्पी है।
हाथ ऊपर रखने वाले बाबा :
बात करे जूना अखाड़े की तो वहां के राधे बाबा तकरीबन पिछले 9 सालों से अपना एक हाथ ऊपर किए हुए है और इनका भी यही कहना है कि इन्होंने ऐसा अयोध्या में राम मंदिर बनने के लिए किया है और जब तक ऐसा नहीं होगा यहअपना आदमी से नहीं करेंगे। तब तक वह अपने हाथों पर किए हुए अपने संकल्प पर अड़े रहेंगे।
मॉडर्न बाबा :
उनके नाम से ही हम अंदाजा लगा सकते हैं कि इनका लुक कैसा होगा जैसा कि इनका नाम है मॉडर्न बाबा वैसा ही इनका लुक है यह अपनी आंखों पर काला चश्मा लगाकर रखते है। वह लोगों के साथ सेल्फी भी ले रहे है।लोग इन के साथ काफी दिलचस्पी ले रहे है। कुंभ के मेले में यह अपनी एक अलग छटा बिखेरी हुए है।
जटाधारी बाबा :
प्रयाग कुंभ में वैसे तो कई जटाधारी बाबा पधारे हुए है लेकिन इन बाबा की जटाए बाकी सब से ज्यादा आकर्षक है। साथ ही ये बाबा थोड़े टेक गुरु भी है। इनके पास मोबाइल से लेकर लैपटॉप तक सारी चीजे है।
आप जटा तो लगभग हर साधु संत के पास देखोगे लेकिन इस जटाधारी बाबा की बात ही निराली है। उनकी छटा सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र बनी हुई है।