डिजिटल दुनिया

ये है वो वेब सीरीज, जिन्हें शायद लोगों ने खूब देखा होगा, लेकिन इन्हे ‘इरॉटिक’ की बजाए ‘Poन’ कहना सही होगा

इसमें कोई शक नहीं कि जब देश भर में लॉकडाउन लगा था तब सब कुछ बंद कर दिया गया था और इस दौरान सिनेमाघर भी बंद हो गए थे। जिसके कारण लोगों ने घर बैठे बैठे खुद का मनोरंजन करने की सोची। जी हां इस दौरान नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार मनोरंजन के बड़े माध्यम के रूप में उभर कर सामने आए। बता दे कि ये वो जगह है जहां बड़ी संख्या में वेब सीरीज और फिल्मों को रिलीज किया गया था। इनमें कई बोल्ड वेब सीरीज ने भी तेज़ी से अपनी जगह बनाई और आज हम आपको ऐसी ही 5 बोल्ड वेब सीरीज के बारे में बताना चाहते है, जिसे हर वर्ग के दर्शकों ने जरूर देखा होगा।

प्रसिद्ध 5 बो’ल्ड वेब सीरीज है ये :

बहरहाल पहले बो’ल्ड फिर इरॉटिक और फिर एड’ल्ट वेब सीरीज भी ओटीटी पर स्ट्रीम की जाने लगी। गौरतलब है कि इरॉटिक और पो:र्न के बीच एक छोटी सी रेखा होती है, जिसे ओटीटी प्लेटफार्म ने अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर खत्म कर दिया है। जी हां उनका मानना था कि ओटीटी प्राइवेट में देखा जाने वाला मनोरंजन का माध्यम है, जिसे हर कोई अकेले बैठ कर मोबाइल या टैबलेट पर देख सकता है। बता दे कि इसमें एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी और विभु अग्रवाल के उल्लू एप ने भी सभी सीमाएं तोड़ दी थी। जी हां गंदी बात और बेकाबू से लेकर चरमसुख जैसी कई वेब सीरीज इनके प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

अब ये तो सब को मालूम ही है कि हाल ही में ऐसी वेब सीरीज को लेकर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि तब राज कुंद्रा की हमराज गहना वशिष्ठ ने बताया कि वह इरॉटिक फिल्मों का नाम निर्माण करती है और ऐसे में ये कानूनी रूप से गलत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि डिजिटल सामग्री के लिए कोई सेंसरशिप कानून नहीं है, इसलिए वे जो चाहे फिल्मा सकते है। तो चलिए अब आपको उन पांच वेब सीरीज के बारे में बताते है, जिनकी हम बात कर रहे थे।

क्या आपने देखी है ये वेब सीरीज :

चरमसुख : इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शाया गया था और इसे 2018 में उल्लू एप पर हिंदी तथा अंग्रेजी के इलावा भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और गुजराती भाषा में दिखाया गया था। बता दे कि उल्लू एप ने एमएक्स से हाथ मिला कर लोगों को बोल्ड कंटेंट दिखाना शुरू कर दिया था। ऐसे में चरमसुख वेब सीरीज खूब प्रसिद्ध हुई, जिसकी कहानी को सताइस एपिसोड में दिखाया गया था।

गंदी बात : अब अगर हम इस वेब सीरीज की बात करे तो इसे टीवी की सोप क्वीन एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी पर दिखाया गया था और इस सीरीज के अब तक छः सीजन रिलीज हो चुके है। इसके पहले सीजन को करीब तीन साल पहले रिलीज किया गया था और इसका लेटेस्ट सीजन इसी साल जनवरी में रिलीज किया गया था। बता दे कि सचिन मोहिते द्वारा निर्देशित और जसवंद एंटरटेनमेंट के बैनर तले अरविंद अडिगा द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज को ऑल्ट बालाजी और जी5 पर स्ट्रीम किया गया था। इसके लेटेस्ट सीजन में महिमा गुप्ता, अलीशा खान, केवल दिसानी, निधि माहवान, शिवम मेहता और मोहित शर्मा लीड रोल में है।

दर्शकों को खूब पसंद आई थी ये वेब सीरीज :

कविता भाभी : इस वेब सीरीज को इसी साल फरवरी के महीने में उल्लू एप पर रिलीज़ किया गया था और ये इस साल की प्रसिद्ध वेब सीरीज में से एक है। बता दे कि इसमें एक महिला ने अपने जीवन की कहानी बड़े ही दिलचस्प तरीके से बताई है। जी हां इसके हर एपिसोड में कविता भाभी अपने नए ग्राहक से फोन पर बड़े ही अनोखे ढंग से बात करते हुए अपने जीवन की कहानी के बारे में बताती है। बहरहाल इसमें कविता भाभी का बो’ल्ड अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था।

बेकाबू : बता दे कि ऑल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया गया था, जिसमें मधुस्नेहा उपाध्याय, प्रिया बनर्जी, राजीव सिद्धार्थ, जितेंद्र हीरावत और आनंदिता सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया था। इस कहानी को नवनील चक्रवर्ती, वैभव मोदी और आनंद शिवकुमारन द्वारा लिखा गया है तथा इसका निर्देशन अक्षय चौबे ने किया है। इस वेब सीरीज में बो’ल्ड सीन की खूब भरमार है।

मस्तराम : बता दे कि इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एमएक्स प्लेयर पर दिखाया गया था और इसकी कहानी को दस एपिसोड्स में रिलीज किया गया था। इसके हर एपिसोड में अलग कहानी और अलग एक्ट्रेस नजर आती है। इसमें रानी चटर्जी ने बोल्डनेस की सभी हदें पार कर दी थी और इस वेब सीरीज के लिए कनाडा की इंटिमेसी को ऑर्डिनेटर अमांडा कटिंग को हायर किया गया था। इसे पिछले साल अप्रैल के महीने में रिलीज़ किया गया था। हालांकि सरकार द्वारा नई गाइडलाइन आने के बाद इसे इसी साल फरवरी के महीने में हटा भी दिया गया था। तो ये है वो 5 बोल्ड वेब सीरीज जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था।

यह भी पढ़ें : ये वेब सीरीज जिन्हें देखने के लिए आपको घरवालों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button