ये वेब सीरीज जिन्हें देखने के लिए आपको घरवालों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा
इसमें कोई दोराय नहीं कि आज कल ओटीटी का जमाना है और वर्तमान समय में कई बड़ी बड़ी फिल्में भी डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज की जाती है। हालांकि इस प्लेटफॉर्म पर ऐसी फिल्में दिखाई जाती है, जिन्हें केवल अठारह साल से ज्यादा उम्र के युवा युवती देख सकते है। मगर ऐसी फिल्में देखते हुए परिवार से सोशल डिस्टेंसिंग रखना भी जरूरी है, क्योंकि परिवार के सामने ऐसी फिल्में देखने से आपको ही शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है। तो चलिए अब आपको ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते है जिन्हें आपको अकेले या अपने दोस्तों के साथ ही देखना चाहिए।
परिवार से सोशल डिस्टेंसिंग रखे ये वेब सीरीज देखने से पहले :
Xx’x अनसेंसर्ड : बता दे कि ऑल्ट बालाजी पर मौजूद इस वेब सीरीज में पांच अलग अलग कहानियां दिखाई गई है और इस वेब सीरीज के किरदार अपनी सेक्सु’अल रिलेशनशिप के पहलुओं को एक्सप्लोर करना चाहते है।
मोना होम डिलीवरी : बता दे कि ये वेब सीरीज उल्लू एप पर मौजूद है और इसमें एक कॉल गर्ल की कहानी दिखाई गई है, जिसे हालातों के कारण ये काम करना पड़ता है।
वर्जिन भास्कर : ये वेब सीरीज ऑल्ट बालाजी के साथ साथ जी5 पर भी मौजूद है और इसमें बनारस के एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो वर्जिन है तथा ये एक मजेदार कॉमेडी वेब सीरीज है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखे ये बोल्ड वेब सीरीज :
गंदी बात : बता दे कि ऑल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज के छः सीजन ऑनलाइन रिलीज हो चुके है और इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सेक्सु’अल फैंटसीज को अलग अलग कहानियां में दिखाया गया है।
माया : गौरतलब है कि यह एक ऐसी महिला की कहानी है, जिसकी याददाश्त चली जाती है और उसका पति उसकी याददाश्त वापिस लाने के लिए उसके अतीत के बारे में पता लगाता है। इस दौरान उसे अपनी पत्नी से जुड़े कई राज पता चलते है। बहरहाल आप इसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है।
क्लास ऑफ2020 : बता दे कि ऑल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज में कुछ युवाओं की कहानी को दर्शाया गया है कि कैसे युवा युवास्था की परेशानियों से जूझते हुए ड्रग्स और रिलेशनशिप आदि मुश्किलों से निपटते है।
हैलो मिनी : गौरतलब है कि एमएक्स प्लेयर की ये वेब सीरीज थ्रिल और रोमांच से भरपूर है तथा इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जिसकी जिंदगी एक सौदे के कारण नर्क बन जाती है।
18 से ज्यादा उम्र के लोग ही देखे ये वेब सीरीज :
कविता भाभी : बता दे कि उल्लू एप पर दिखाई गई इस वेब सीरीज में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो सेक्सु’अल समस्याओं से जूझ रहे लोगों की परेशानी सुन कर उन्हें फोन पर हल करने की कोशिश करती है। बहरहाल इसका कंटेंट काफी बो’ल्ड है।
बॉयज विथ टॉयज : बता दे कि इसमें दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जिनमें से एक दोस्त के अंकल विरासत में उनके लिए बहुत सारे टॉयज छोड़ जाते है। ऐसे में उन खिलौनों को बेचने के सिवाय उनके पास कोई रास्ता नहीं बचता। आप इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है।
रीति रिवाज : बता दे कि इस वेब सीरीज में महाराष्ट्र की वाटर वाइव्स की कहानी को दिखाया गया है, जिसके माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई है कि पानी लाने के इलावा भी इन महिलाओं की कुछ इच्छाएं होती है, जो अधूरी रह जाती है। बहरहाल इसका कंटेंट भी काफी बो’ल्ड है और आप इसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते है। दोस्तों इन वेब सीरीज को देखते समय परिवार से सोशल डिस्टेसिंग रखना बिल्कुल न भूले।