सभी का पसंदीदा चैटिंग अप्प व्हाट्सप्प लेकर आया है एक गजब का फीचर, लेकिन इसमें भी है एक बड़ी गड़बड़
वैसे तो आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करता हो, लेकिन आज कल व्हाट्सएप कई नए नए फीचर ला रहा है, जिसके कारण यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में दोबारा व्हाट्सएप एक नया फीचर लाया है, जिसके बारे में हम आपको बताना चाहते है। हालांकि इसमें कुछ कमियां यानि गड़बड़ भी बताई जा रही है। जी हां आप खुद सोचिए कि आपने अपने घर के किसी मेंबर को व्हाट्सएप पर पासवर्ड भेजा हो तो ऐसे में आपको यही चिंता सताती है कि कही कोई दूसरा व्यक्ति आपके मोबाइल को खोल कर उस पासवर्ड को न देख ले।
व्हाट्सएप एक नया फीचर लाया है :
बहरहाल अब आपको इस चिंता से मुक्ति मिलने वाली है, क्योंकि व्हाट्सएप का नया फीचर एक बार देखो यानि View Once लॉन्च हो चुका है। बता दे कि इस फीचर के मुताबिक अगर कोई यूजर एक तस्वीर या वीडियो किसी को भी भेजता है तो रिसीव करने वाले यूजर के देखने के बाद वह खुद ही गायब हो जाएगा। तो चलिए अब आपको बताते है कि आखिर ये फंक्शन कैसे काम करता है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि बीते बुधवार यानि चार अगस्त को व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट लिख कर इस फीचर का खुलासा खुलासा किया था।
इस पोस्ट के जरिए बताया गया है कि आखिर ये फीचर कैसे काम करता है, क्योंकि कई बार हम चाहते है कि जो तस्वीर या वीडियो हम शेयर करते है वो किसी दूसरे के डिवाइस में सेव न हो। तो ऐसे में इस मोड़ से भेजी गई तस्वीर या वीडियो एक बार देखने के बाद चैट से गायब हो जायेगी। यहां तक कि इसके बाद ये रिसीव करने वाले की डिवाइस में भी सेव नहीं होंगे। हालांकि आप कोई प्राइवेट जानकारी या मोमेंट्स को शेयर करने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे कि अगर आप किसी स्टोर में नए कपड़े ट्राय कर रहे हो या आपकी जिंदगी का कोई खास पल हो तो फोटो या वीडियो देखने के बाद मैसेज का स्टेटस भेजने वाले को पता चल जायेगा, ताकि इससे किसी भी तरह का कन्फ्यूजन न रहे।
इस नए फीचर में है ये कमियां :
गौरतलब है कि व्हाट्सएप यूजर्स को इस हफ्ते ही ये नया फीचर मिलना शुरू हो जाएगा, जो एंड्रॉयड, आईफोन और ios जैसे सभी प्लेटफार्म पर मौजूद होगा और इस फीचर का इस्तेमाल कोड़ेस्कॉप पर भी किया जा सकता है। इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले आप व्हाट्सएप खोले और जिसको मैसेज भेजना चाहते है उसके अकाउंट पर क्लिक करे। फिर मैसेज बॉक्स खुलने के बाद अटैचमेंट के लिए क्लिप जैसे दिखने वाले आइकन पर जाएं। इसमें आपको गैलरी से फोटो या वीडियो भेजने का ऑप्शन दिखेगा और फिर आप अपना पसंदीदा वीडियो या फोटो सिलेक्ट करे। इसके बाद आपको नीचे Add a caption वाले बॉक्स में गोले के अंदर एक नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा।
जी हां आप इस पर जैसे ही क्लिक करेंगे, वैसे ही ये हरा हो जाएगा और इसका मतलब ये होगा कि View Once वाला फीचर ऑन हो चुका है। इसके बाद आपने जो भी भेजा होगा वो रिसीव करने वाले को बाकी अटैचमेंट की तरह न दिख कर सिर्फ मैसेज के साथ ही दिखेगा। बता दे कि जैसे ही रिसीव करने वाला इस मैसेज पर क्लिक करेगा तो फोटो अपने आप खुल जायेगी और फोटो देखने के बाद यह गायब भी हो जायेगी। यहां तक कि ये रिसीव करने वाले के फोन में भी नहीं सेव होगी और न ही इसे शेयर किया जा सकेगा। केवल इतना ही नहीं इसके इलावा अगर भेजे गए फोटो या वीडियो को चौदह दिन के अंदर खोला न जाएं तो ये खुद ही एक्सपायर हो जायेगा।
इस नए फीचर की कुछ खास बातें है ये :
हालांकि एक बार देखे गए मीडिया को बैकअप से तभी रिस्टोर किया जा सकेगा, जब बैकअप लेते समय मैसेज खोला न गया हो। इसका मतलब ये है कि अगर फोटो या वीडियो देख लिया गया हो तो उसका बैकअप नहीं लिया जा सकता। वही अगर हम इस फीचर की सबसे बड़ी दिक्कत की बात करे तो इसके बारे में खुद व्हाट्सएप ने बताया है और उनका कहना है कि गायब होने वाले फोटो या वीडियो को सेव करने के दूसरे तरीके भी है, जिससे ये फीचर बेअसर हो सकता है। जैसे कि इसका स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है और वीडियो की रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। ऐसे में आपको इसका कोई नोटिफिकेशन भी नहीं मिलेगा।
इसका मतलब ये है कि मीडिया फाइल गायब होने से पहले ही कैमरे या दूसरे डिवाइस से फोटो ली जा सकती है या वीडियो बनाया जा सकता है। इसके साथ ही किसी यूजर को भेजा गया एंक्रिप्टेड मीडिया कुछ हफ्तों तक व्हाट्सएप के सर्वर में सेव रह सकता है और अगर मैसेज पाने वाला यूजर एक बार मीडिया फाइल की रिपोर्ट करता है, तो वो मीडिया व्हाट्सएप को भेज दिया जाएगा। अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो ये जो व्हाट्सएप एक नया फीचर लाया है, उसका आपको बड़ी सावधानी से इस्तेमाल करना होगा।