फेसबुक ने लॉन्च किया शानदार फीचर, स्क्रीनशॉट लेने पर आएगा अलर्ट, बस ऑन करनी होगी यह सेटिंग
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कुछ नई जानकारी लोगों से साझा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में यह बताया है कि मेटा में अपने फेसबुक मैसेंजर को लेकर एक साथ बहुत सारे अपडेट जारी किए हैं। मेटा के द्वारा जो भी अपडेट लाए गए हैं उन फीचर्स का यूजर्स बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मेटा ने सीक्रेट चैट के लिए एक नया फीचर लाया है जिसमें एंड टू एंड इंक्रिप्शन जारी किया गया है। इसका मतलब यह है कि अब आपका सीक्रेट चैट काफी सेफ और सिक्योर होगा।
स्क्रीनशॉट लेने पर आएगा अलर्ट :
मेटा ने अपने फेसबुक मैसेंजर में जितने भी अपडेट जारी किये हैं, उनमें सबसे खास अपडेट यह है कि अगर कोई भी आपके चैट का स्क्रीनशॉट लेगा तब आपको इसकी जानकारी अलर्ट के माध्यम से मिलेगी। इसका मतलब यह है कि अब कोई भी चुपके से आपके चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। उसके स्क्रीनशॉट लेने के बाद आपको अलर्ट मिल जाएगा कि कि किसने आपका स्क्रीनशॉट लिया है।
स्वाइप टू रिप्लाई फीचर भी मिलेगा :
फेसबुक मैसेंजर के नए अपडेट में एक और नया फीचर भी आपको स्वाइप टू रिप्लाई के रूप में मिला है। फेसबुक मैसेंजर के नए अपडेट में अब चैट के साथ-साथ कॉल में भी एंड टू एंड इंक्रिप्शन होगा। इसका मतलब यह है कि मेटा का फेसबुक मैसेंजर का सीक्रेट चैट के साथ-साथ कॉल भी बेहतर और सिक्योर हो गया है। फेसबुक मैसेंजर के वेनिस मोड को ही मिटाने स्क्रीनशॉट अलर्ट के रूप में बदल दिया है।
E2EE फिलहाल डिफॉल्ट रूप में नहीं :
यूजर्स को 2022 के शुरुआती महीनों में ही फेसबुक मैसेंजर में डिफॉल्ट रूप से E2EE के हो जाने की उम्मीद थी। परंतु कंपनी End To End Encryption लागू तो कर दिया लेकिन उसे फिलहाल डिफॉल्ट के रूप में नहीं डाला है। फिलहाल एन्ड टू एंड इंक्रिप्शन केवल सीक्रेट चैट में ही मिलता है। कंपनी की माने तो अब 2023 के शुरुआत में इसे डिफॉल्ट रूप में जारी कर दिया जाएगा।
अब फोटो एडिट करने का ऑप्शन भी :
फेसबुक मैसेंजर के नए अपडेट के साथ ही अब आप स्टीकर्स जीआईएफ के साथ-साथ इमोजी भी भेज कर रिप्लाई कर सकते हैं। किसी मैसेज को रिप्लाई करने के दौरान अब आप मैसेज को लॉन्ग प्रेस या स्वैप करके भी उसका रिप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ-साथ सीक्रेट चैट में इमेज और वीडियो को सेव भी कर सकते हैं। अगर आपको अब किसी को फोटो या वीडियो भेजना है तो उसे भेजने से पहले आप उस फोटो और वीडियो को एडिट भी कर सकते।