डिजिटल दुनिया

जब एक भारतीय ने की गूगल मैप की शिकायत तो गूगल ने भी दिया बड़े शायरना अंदाज में जवाब, वायरल हुआ ये ट्वीट

बता दे कि जहां पहले के समय में हर सवाल का जवाब ढूंढने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी और चाय की दुकानों पर बैठ कर हर बात पर चर्चा होती थी या किसी मंजिल तक पहुंचने के लिए कई लोगों से पूछने के बाद सही रास्ता मिलता था। वही आज के समय में गूगल के होने से हर चीज आसान हो गई है। जी हां क्योंकि अब गूगल मैप्स ऐप की शुरुआत हो चुकी है, जो हमें एक ही बार में सही रास्ते पर पहुंचा देता है। हालांकि गूगल मैप के इतना मददगार होने के बावजूद भी एक भारतीय ने गूगल मैप की शिकायत कर डाली और तब गूगल ने भी बड़े शायराना अंदाज में इस शिकायत का जवाब दिया।

गूगल मैप की शिकायत की इस भारतीय ने :

यहां गौर करने वाली बात ये है कि गूगल मैप के जरिए आप एक ही बार में सही मंजिल तक पहुंच सकते है और इसके लिए आपको सिर्फ सही स्थान टाइप करना है और फिर गूगल खुद बखुद आपको रास्ता दिखा देगा। हालांकि कई बार ये भी देखा गया है कि गूगल मैप भ्रमित रास्ता भी दिखा देता है और हाल ही में एक इंडियन कॉमेडियन ने गलत गूगल मैप के मुद्दे को उठाया था। ऐसे में उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पोस्ट हो रहा है वायरल :

गौरतलब है कि दिल्ली के स्टैंडअप कॉमेडियन कार्तिक अरोड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर अपनी शिकायत गूगल के साथ शेयर की है। जी हां कार्तिक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि डियर गूगल इतने बढ़िया मैप्स बनाए, तो एक छोटा सा फीचर और डाल देते कि साफ साफ बोल दे फ्लायर ओवर पर चढ़ना है या नीचे से जाना है। इसके बाद लिखा था कि पांच इंच के स्क्रीन पर आधे मिलीलीटर के डेफलेक्शन से देखे आदमी। आपका अपना दो किलोमीटर से यू टर्न लेते हुए आदमी।

गूगल ने दिया शायराना अंदाज में जवाब :

बहरहाल कार्तिक द्वारा की गई इस शिकायत को गूगल ने भी हल्के में नहीं लिया और बेहद शायराना अंदाज में इसका जवाब दिया। जी हां गूगल ने लिखा कि शुक्र मनाते है आप जैसे यूजर्स का जो हमें सही राह दिखाते है। हमें बेहतर बनाते जाने का ये सफर रुकेगा नहीं, मेरे हमसफर। फिलहाल गूगल मैप की शिकायत करने वाली इस भारतीय का पोस्ट काफी लोगों ने पसंद किया है और इस पोस्ट पर गूगल ने जो जवाब दिया है, उसे भी लोगों ने काफी सराहा है।

यह भी पढ़ें : फेसबुक ने लॉन्च किया शानदार फीचर, स्क्रीनशॉट लेने पर आएगा अलर्ट, बस ऑन करनी होगी यह सेटिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button