डिजिटल दुनियाविज्ञान और तकनीक

अगर आपका स्मार्टफोन होता है हैंग तो ऐसे चुटकियों में ठीक करे

आजकल हर कोई स्मार्ट फोन यूज करता है लेकिन कई बार हमारा Smartphone Hang होने लगता है। हम फोन की मेमोरी को बिलकुल फुल कर देते है और उसकी रैम बिलकुल भर जाती है जिससे फोन हैंग होने की समस्या आती है। हम स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड का भी प्रयोग करते है ताकि फोन की परफॉरमेंस पर कोई असर ना पड़े। फोन की स्लो गति किसी भी काम को ढंग से नही होने देती। फोन की स्लो स्पीड आपको गुस्सा दिला देती है। तो चलिए आज हम आपको बताएँगे की आप इस समस्या से किस प्रकार बच सकते है और अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते है।

Cache Data Clear :

Cache Data Smartphone Hang

कई बार अप्स में Cache डाटा ज्यादा हो जाता है इसके कारण फोन हैंग होने लगता है इसलिए जब भी आपको लगे की फोन स्लो हो गया है तो एक बार अप्स के स्टोरेज आप्शन में जाकर उनके डाटा को जरुर करके देखे। ध्यान रहे डाटा क्लियर करने के बाद आपके अप्स का सारा इम्पोर्टेन्ट डाटा चला जाता है और अप्स स्टार्टिंग से शुरु हो जाता है। इसलिए केवल Cache डाटा क्लियर करे ताकि आपका Smart Phone हैंग ना हो।

डाटा क्लीनर का प्रयोग :

Best Android Cache Cleaner Smartphone Hang

अगर आप बार बार Storage भरने की समस्या से परेशान है तो आप क्लीनर एप्प का इस्तेमाल भी कर सकते है। ये आसानी से आपके फोन से Unwanted Files को हटा देगा। ताकि आपका फोन हैंग ना हो। Smartphone Hang

Delete Multiple Files :

कई बार कुछ चीजे कई जगह पेस्ट हो जाती है इसलिए इस बात का अवश्य ध्यान रखे की अनावश्यक चीजे ना हो क्युकी वे ज्यादा जगह लेंगी तो फोन की परफॉरमेंस पर असर डालेंगी और आपका फोन स्लो हो जाएगा। इसलिए जो चीजे डबल है उनको डिलीट करना न भूलें।

Delete Backup Files :

Backup File Smartphone Hang

कुछ अप्स ऐसे होते है जिनका बैकअप रोजाना होता है और वो बैकअप फाइल आपके फोन की स्टोरेज में सेव होते रहते है। इसलिए पुरानी बैकअप फाइल्स को जरुर डिलीट कर दे ताकि आपकी स्टोरेज न भरे। इसलिए समय समय पर Backup Files को जरुर हटाते रहें।

रैम को फ्री रखे :

Ram Clean Smartphone Hang

कई बार हम कई अप्स एक साथ चला लेते है तो रैम भर जाती है और फोन स्लो हो जाता है। इसलिए जो अप्स चला रहे है केवल वही रनिंग में रखे बाकी हटा दे ताकि आपका फोन हैंग ना हो और आपको स्मार्टफोन प्रयोग करने में कोई परेशानी ना हो। Smartphone Hang

Apps Saver :

हम सभी अप्स गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करते है परन्तु वो अप्स फोन की स्टोरेज में सेव न होकर सीधा इनस्टॉल होता है। अप्प सेवर से हम इनस्टॉल अप्स को फोन स्टोरेज में कॉपी कर लेते है जिससे फोन की स्टोरेज भर जाती है और फोन हैंग होने लगता है। इसलिए अनावश्यक अप्स को समय समय पर हटाते रहे और जंक फाइल डिलीट करते रहे।

यह भी पढ़े : टेक्नोलॉजी की दुनिया में मचेगा तहलका, आयेंगे ये नये डिवाइस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button