राज कुंद्रा मामले में निजी व्हाट्सएप्प चैट हुई लीक, कई लोगों के फसने की आशंका, जूम करके पढ़ें चैट
बता दे कि जब से राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने की खबर सामने आई है, तब से बॉलीवुड और कई बड़े कारोबारियों में खलबली मची हुई है। जी हां बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है और उन पर पो’र्न फिल्में बना कर ऑनलाइन बेचने का इल्जाम लगा है। ऐसे में अब राज कुंद्रा और उनके पार्टनर की व्हाट्सएप चैट भी खूब लीक हो रही है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि राज कुंद्रा पर जो आरोप लगाएं जा रहे है वो एकदम सही है।
राज कुंद्रा और उनके पार्टनर की चैट हो रही है वायरल :
बहरहाल इन चैट्स को राज कुंद्रा के केस में सबसे अहम सबूत माना जा रहा है। हालांकि ये हमारा नहीं बल्कि मीडिया सूत्रों का कहना है कि ये चैट्स राज कुंद्रा और उनके पार्टनर्स की ही है। इस मामले को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये सभी मिल कर अश्ली’ल कंटेंट्स बनाते थे और मोबाइल एप्स पर बेचते थे और जहां तक चैट्स की बात है तो इसमें इस काम के जरिए होने वाली कमाई तथा उस कमाई को आपस में बांटने की चर्चा की जा रही है।
जी हां इस चैट में एक पार्टनर ने लिखा है कि हम हर हफ्ते एक फिल्म ही रिलीज कर रहे है तो इससे कमाई ज्यादा बढ़ेगी। बता दे कि इसमें कुछ चैट्स पिछले साल अक्टूबर के महीने की है और इस साल फरवरी के महीने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। फिलहाल ब्रिटिश भारतीय कारोबारी राज कुंद्रा से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और इस दौरान पता चला है कि राज कुंद्रा यूके में रहने वाले प्रदीप बक्शी के रिश्तेदार है और दोनों यूके में केनरीन प्रोडक्शन हाउस नाम की कंपनी चलाते है।
इस कंपनी को चलाते है राज कुंद्रा और उनके पार्टनर्स :
इस कंपनी का चेयरमैन बक्शी को ही बनाया गया है और इसके साथ ही ये दोनों बिजनेस पार्टनर भी है। बहरहाल इन दोनों की व्हाट्सएप चैट से ये साफ पता चल रहा है कि कैसे ये दोनों पो’र्न फिल्में बना कर बड़ी कमाई कर रहे थे। बता दे कि व्हाट्सएप ग्रुप में प्रदीप बक्शी पूछते है कि अब उनके पास ज्यादा फॉलोइंग वाले स्टार्स है, तो उनके यूजर्स की संख्या कितनी है। जिसके जवाब में राज कुंद्रा कहते है कि बीस लाख और फिर राज कुंद्रा कहते है कि हमें हर रोज ऐसा ही करना चाहिए, क्योंकि अकाउंट्स के साथ ये काफी आसान रहेगा।
केवल इतना ही नहीं इसके बाद प्रदीप हॉटशॉट के कंटेंट हेड रॉय एवंस को लिखते है कि वो सभी कलाकारों को इनवॉइस उपलब्ध करवाएं, ताकि उन्हें अपडेट किया जा सके। इसके इलावा एक व्हाट्सएप चैट में इस काम से होने वाली कमाई की बात की जा रही है जो करीब 2.14 लाख है और एमटीडी सेल पचपन लाख बताई जा रही है। इसके साथ ही एक चैट में टोटल ऑर्डर्स चौदह सौ तैंतीस बताए गए है और एमटीडी सेल 27.81 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि दूसरी चैट में इसका आंकड़ा 34.20 लाख रुपए बताया गया है। बहरहाल इन आंकड़ों को लेकर राज कुंद्रा और उनके पार्टनर बेहद खुश नजर आते है और साथ ही एक महिला कलाकार द्वारा पेमेंट न मिलने की बात भी कही जा रही है।
मुंबई पुलिस कर रही है राज कुंद्रा से पूछताछ :
हालांकि एक चैट में मूवी रेवेन्यू के गिरने पर राज कुंद्रा को चिंता हो रही है और गहना, वशिष्ठ तथा उमेश कामत को केनरिन प्रोडक्शन हाउस से फिल्में बनाने के लिए पहले ही रुपए मिल जाते थे। आपको जान कर हैरानी होगी कि कई एजेंट्स के जरिए ये कंपनी देश भर में पो’र्न फिल्में बना रही थी। यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस मामले में मॉडल शर्लिन चोपड़ा का नाम भी सामने आया है, जो अश्ली’ल कंटेंट्स बना कर अपनी एप पर डालने के लिए बखूबी जानी जाती है। यहां तक कि इस मामले में एकता कपूर भी अपना बयान दे चुकी है, क्योंकि उनके पोर्टल Altbalaji पर अश्ली’लता भरे सीन दिखाने के आरोप हमेशा से लगते रहे है।
इसके इलावा पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर अपने वीडियो चुराने का इल्जाम लगाया था और महाराष्ट्र के साइबर सेल ने पूनम और शर्लिन के बयान भी दर्ज किए थे। जी हां इन दोनों का कहना है कि राज कुंद्रा ही इन्हें एड’ल्ट इंडस्ट्री में लेकर आएं थे और अगर खबरों की माने तो शर्लिन चोपड़ा को एक प्रोजेक्ट के लिए तीस लाख रुपए मिलते थे तथा राज कुंद्रा ने उन्हें करीब बीस प्रोजेक्ट्स दिए थे। वही अगर पूनम पांडे की बात करे तो उन्हें कंपनी में कंटेंट के बदले रुपए दिए जाते थे। जी हां अगर आप नहीं जानते तो बता दे कि आर्म्सप्राइम मीडिया भारतीय मॉडल्स के लिए एप्स विकसित करती है।
यहां आपको जान कर हैरानी होगी कि अब राज कुंद्रा के पुराने ट्वीट्स भी वायरल हो रहे है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आखिर बिना कपड़े पहनी लडकी को देख कर न्यूटन हैरान क्यों हो गए थे, सोचिए। वो इसलिए क्योंकि एक चीज ऊपर की तरफ बढ़ने लगी थी, जो गुरुत्वाकर्षण के नियम के खिलाफ है। इसके इलावा एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि श्रीलंका की चीयर गर्ल्स को देख कर लगता है कि हम सीता के अपहरण के लिए रावण को दोष नहीं दे सकते। अब ऐसे ट्वीट्स के वायरल होने के बाद इतना तो तय है कि राज कुंद्रा और उनके पार्टनर काफी हद तक दोषी है, लेकिन इस मामले को लेकर कौन सा नया सच सामने आता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।