ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद सामने आया कंगना रानौत का बयान, बोली मेरे पास और भी मंच है
Kangana Ranaut Twitter Account Suspended : आपने कई बार सुना होगा कि सोशल मीडिया साइट्स के कुछ अपने नियम व कानून होते जिसके तहत हम उनका उपयोग कर सकते हैं। सोशल मीडिया साइट्स को व्यवस्थित रखने के लिए ऐसा किया जाता है. सोशल मीडिया पर ट्विटर एक ऐसा ही माध्यम है जिसके जरिए लोग अपने विचार शेयर करते हैं। इसके टर्म व कंडिशन या इसके नियम न मानने वालों पर ये एक्शन भी लेता है। दरअसल ट्विटर ने हाल ही में ‘नफरती आचरण एवं अपमानजनक व्यवहार’ नीति का उल्लंघन करने पर एक्ट्रेस कंगना रनावत का अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि ट्विटर ने मंगलवार को एक स्टेटमेंट में यह जानकारी प्रदान की है. बता दें कि 34 वर्षीय एक्ट्रेस के अकांउट ‘एट कंगना टीम’ पर अब ‘अकाउंट सस्पेंडेड’ (अकाउंट निलंबित) का मैसेज लिखा हुआ दिखाई दे रहा है।
दरअसल ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस रनौत भड़काऊ ट्वीट करती रहती है। एक्ट्रेस ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ साथ, ममता बनर्जी पर व तृणमूल कांग्रेस की जीत और चुनाव बाद हिंसा को लेकर कई ट्वीट किए थे। दरअसल राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए एक्ट्रेस ने हिंसा के लिए बनर्जी पर आरोप लगाया था और उन्हें ऐसे नामों से कह कर पुकारा था जिनको बताया भी नहीं जा सकता है।
हालाँकि ट्विटर ने एक स्टेटमेंट में बताया है कि, “हम यह स्पष्ट रहे हैं कि हम उस व्यवहार पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई करने वाले है जिनसे ऑफलाइन नुकसान पहुंचने की आशंका हो सकती है.” प्रवक्ता ने कहा है कि, “इस अकाउंट को ट्विटर के नियमों, खासकर, हमारे नफरती आचरण नीति और अपमानजनक नीति का बार-बार उल्लंघन करने के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।” उन्होंने बताया है कि, “हम सब पर विवेकपूर्ण तरीके से और निष्पक्ष तरीके से ट्विटर नियमों को लागू करते हैं. ताकि यह व्यवस्थित रह सके।”
बता दें कि ट्विटर की अपमानजक नीति के अनुसार, ‘‘व्यक्ति किसी को निशाना बना कर प्रताड़ित नहीं कर सकता या प्रताड़ित करने, धमकाने या इसकी कोशिश करने के लिए अन्य को भड़काए नहीं या अन्य की आवाज़ को खामोश नहीं कर सकता” ट्विटर ने नीति के हवाला देते हुए ये कहा है कि जब अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड किया जाता है तो अकाउंट धारक को यह बताया जाता है कि उन्होंने कौन कौन से नियमों का उल्लंघन किया हुआ है। बता दें कि सोमवार को लेखक-गीतकार हुसैन हैदरी ने एक्ट्रेस के दो ट्वीटों को शेयर कर के लोगों से अकाउंट की रिपोर्ट करने के लिए अपील किया था।