पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ली अंतिम सांस बेटे ने दी जानकारी, 84 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज को निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। बीते दिन से प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में गिरावट देखी जा रही थी। फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से सेप्टिक शॉक में भी बताया जा रहा था। आपको बता दें की सेप्टिक शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप यानि ब्लड प्रेशर काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में नाकाम हो जाते हैं। डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनके इलाज में हमेशा तैयार थी। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था लेकिन आज वे जिंदगी से जंग हार गए। अब हम यही दुआ करते है की भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
आपको बता दें कि बीते दिनों पूर्व राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती के दौरान की गई जांच में उनके कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी।
अस्पताल की ओर से यह भी बताया गया था कि उनके गुर्दे भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। 10 अगस्त को दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च ऐंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन दिमाग में जमे खून के थक्के को निकालने के लिए ऑपरेशन भी किया गया था। गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी साल 2012 से 2017 तक देश के 13 वें राष्ट्रपति रहे थे।